भारत देश के बेहतरीन क्रिकेटर और क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाले विराट कोहली एक जाने माने बल्लेबाज़ हैं और साथ ही में MS धोनी जो क्रिकेट की दुनिया के बादशाह कहलाते हैं दोनों की दोस्ती के खूब चर्चे होते हैं जिसके कारण वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.वहीँ आपको बता दूँ की विराट कोहली ने कॅप्टेन्सी छोड़ने के बाद उन्होंने धोनी के लिए एक बड़ी बात कही है. चलिए जानते हैं क्या है पूरी खबर.
विराट कोहली अपना करियर खत्म करना चाहते थे
आपको बता दें की एशियाई कप 2022 का सुपर चार राउंड में टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन विराट कोहली ने अपने बल्लेबाज़ी से दर्शकों का दिल जीत लिया काफी लम्बे समय से ख़राब फॉर्म से झुंझ रहे विराट कोहली एशिया कप 2022 में अपनी शानदार अंदाज़ में दिखाई पड़ रहे हैं. विराट कोहली ने पकिस्तान के तरफ से मिली हार के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक बड़ा बयान दिया और उस वक़्त के बारे में बताया जब वह अपना करियर बिलकुल ही खत्म मान बैठे थे.और आगे की मैच खेलने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे मगर उस वक़्त MS धोनी ने मुझे संभाला था और मेरा साथ दिया.
जिसमें युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह से एक कैच छूट गया था और प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली से जब इस कैच के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया की दवाब के कारण इंसान से गलती हो जाती हैं इसमें ज़्यादा रियेक्ट करने की बात नहीं है. अर्शदीप सिंह अभी युवा है और वह धीरे धीरे सब सिख जायेंगे.
मेरे बुरे वक़्त में सिर्फ MS धोनी ने ही साथ दिया
विराट कोहली ने आगे कहा की जब में पहला मैच खेला करता था तो मैंने साहिल अफरीदी की गेंद पर बहुत खराब शॉट मारा था जिसके कारण मैं पूरी रात सो नहीं पाया था. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की विराट कोहली ने MS धोनी पर भी खुलकर बात करी थी जिसमें उन्होंने कहा की उनके खराब दौर में सिर्फ MS धोनी ने उनका साथ दिया था. कोहली ने आगे भी कहा की जब पूरी दुनिया के सामने कोई सलाह मिलती है उसका कोई महत्व नहीं होता. वो सिर्फ दुनिया को दुखने का नाटक होता है. जब मैंने क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ मुझे एक ही इंसान का मैसेज आया था और वह MS धोनी थे.
विराट ने कहा की क्रिकेट टीम के कई लोगों के पास मेरा नंबर था मगर मुझे मैसेज सर्फ MS धोनी ने ही किया था और किसी का भी कॉल या मैसेज नहीं आया. जिसके बाद मुझे दुःख भी हुआ की लोगों ने मुझे कोई मसाज भी नहीं किया.
खेल में हार जीत तो बानी रहती है मगर उसका अपने निजी जीवन पर असर डालना साई नहीं होता है. आज भले ही भारतीय टीम क्रिकेट मैच में हार गई है मगर अगली बार ज़रूर जीतेगी हम आशा करते हैं की इस बार का एशियाई कप भारत की लाये.
ज़रूर पढ़िए – भैंसा चराने से लेकर मंदिर के बल्ब की रोशनी में पढ़कर IAS बनने तक का कैसा रहा मिंटू का सफ़र..