हिंदुओं की आस्था से जुड़े विश्व प्रसिद्ध मंदिर उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जिस समय पता लगा की एक मुस्लिम युवक भी आरती में शामिल है फिर क्या था आनन्-फानन में मंदिर कर्मचारियों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस बुला ली। हालाँकि इस सबके बीच जो रोल प्ले हुआ बह था मुश्लिम गर्लफ्रेंड का। आइए विस्तार से बताते हैं आपको पूरा मामला
दोस्तों भगवान के हर के दरबाजे हमेसा सभी के लिए खुले रहते है कभी भी कोई भी आ जा सकता हैं लेकिन सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अब मंदिरों में स्वुरीटी बड़ा दी गई है लेकिन इतनी सुरक्षा करने के बाद भी कभी कभी कोई ऐसे लोग मंदिर में घुस जाते है जो सबके लिए खतरा साबित हो सकते है आज हम आपको ऐसे ही एक मामले के बारे में बताने जा रहे
दरसल महाकाल मंदिर में एक महिला और पुरुष साथ गए थे मंदिर में आरती हो रही थी वहा कई लोग मौजूद थे सभी को id को देखा गया I’d देखने के बाद ही सभी लोग आरती में शामिल हुएलेकिन कुछ लोगों को एक युवक की हर कतें देखने के बाद ऐसा लगा कि वह युवक हिंदू समाज (Hindu Religion) से नहीं है। कुछ समय बाद वहां मौजूद लोगों ने उस युवक से पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद ही वहां मौजूद लोगों ने कुछ ऐसा किया। जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
महाकाल मंदिर में हिंदू युवती के साथ था मु स्लिम युवक
आपको बता दें कि महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में एक हिंदू युवती और एक मु स्लिम युवक गए थे। उस युवक का नाम यूनुस मो हम्मद बताया जा रहा है। पहले उस युवक ने अपना नाम अभिषेक बताया था। सिर्फ इतना ही नहीं उस व्यक्ति के पास मिली आईडी पर भी उसका नाम अभिषेक है। अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर वह व्यक्ति अभिषेक नाम की आईडी लेकर मंदिर में क्यों गया था। कुछ लोग इस मामले को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उस युवक को आईना दिखाने की भी बात कर रहे हैं।
आपको बता दे महाकाल मंदिर में जिस मंदिर के कर्मचारी ने मोहम्मद को रखा है उस कर्मचारी का नाम रितेश हैंलेकिन बाद में उन्हें लगा कि आरती में शामिल व्यक्ति हिंदू समुदाय से नहीं आता है। आईडी देखने के बाद युवक और युवती दोनों से पूछताछ की गई। हालांकि महाकाल पुलिस ने दोनों के ऊपर मामला दर्ज कर हवालात भेज दिया है। हवालात भेजे जाने के बाद ही महाकाल मंदिर की सु रक्षा बढ़ा दी गई है।
फैशन डिज़ाइनर है युवती
मीडिया द्वारा मिल रही खबरों के अनुसार युवती का नाम खुशबू है। युवक बीते 10 वर्षों से खुशबू के घर काम कर रहा था। मो हम्मद यूनुस कर्नाटक (Karnataka) के हावेरी का रहने वाला है। युवक और युवती दोनों मंगलवार को इंदौर (Indore) आये थे। वहां से दोनों उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती (Bhasma Aarti) करने पहुंचे। हालांकि दोनों के बारे में जानकारी मिलने के बाद अब उन्हें हवालात भेज दिया गया है। कुछ लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर युवक नाम बदलकर आरती में शामिल होने क्यों आया था।