मुकेश अंबानी ने अपने एक बेटे के लिए दुबई में किया अब तक का सबसे महंगा आवासीय सम्पत्ती डील
भारत के सबसे बड़े बिजनेस मेन और एशिया के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ती मुकेश अंबानी में यूएई की राजधनी दुबई में एक नई प्रॉपर्टी खरीदी हैं. मीडिया के रिपोर्ट में मुताबिक मुकेश अंबानी ने दुबई में एक आलीशान विला खरीदा हैं जो कि समुंद्र के एकदम किनारे हैं. इस खुबसूरत और आलीशान विला की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 80 मिलियन (यानी 640 करोड़ रूपये) बताई जा रही हैं. ख़बरों की माने तो यह अब तक का दुबई का सबसे बड़ा आवासीय सम्पत्ती डील बताया जा रहा हैं. आइये आगे के पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस विला से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहें हैं.
विला में मौजूद हैं 10 बेडरूम के साथ-साथ प्राइवेट स्पा और स्विमिंग पूल
ख़बरों के मुताबिक दुबई में खरीदे गये इस बीच-साइड विला के मिस्ट्री खरीदार हैं मुकेश अंबानी. इस विला को उन्होंने अपने छोटे बेटे अंनत अंबानी के लिए खरीदा हैं. यह विला बीच-साइड मेंशन पाम-शेप्ड आर्टिफिशियल आइलैंड के नॉर्दर्न पार्ट में मौजूद हैं. इनडोर और आउटडोर पूल के अलावा इस विला में 10 बेडरूम के साथ एक प्राइवेट स्पा भी हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुकेश अंबानी या उनकी फॅमिली कि तरफ से अभी तक इस विला को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया हैं. अंबानी की तरफ से अभी तक इस विला को खरीदे जाने की डील को सीक्रेट रखा गया हैं. लेकिन देश से लेकर दुनिया के अख़बारों में मुकेश अंबानी के इस विला को खरीदने की खासा चर्चा हो रही हैं. यह चर्चा इसलिए भी हो रही हैं क्यूंकि यह अब तक कि सबसे बड़ी आवासीय सम्पत्ती हैं.
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी इस शानदार विला को अपने मुताबिक रेनोवेट करेंगे और साथ ही साथ इसकी सुरक्षा में भी लाखों डॉलर खर्च करेंगे. लम्बे समय से अंबानी के सहयोगी रहे ‘परिमल नाथवानी’ जो कि कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक हैं, विला का प्रबंधन करेंगे. आपको बता दे कि मुकेश अंबानी का प्राथमिक निवास मुंबई का ‘ऐंटीलिया’ हैं , जो कि 27 मंजिल का गगनचुम्बी ईमारत हैं.
स्पोर्ट्स और जिम के लिए अलग से स्पेस हैं इस शानदार विला में
अंनत अंबानी के नाम इस विला में स्पोर्ट्स और जिम के लिए अलग से स्पेस हैं. इसके साथ ही साथ एक प्राइवेट थ्रियेटर भी हैं. किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं हैं यह विला. यह विला मानव-निर्मित हाथ के आकर वाले द्वीप के उत्तरी हिस्से में हैं.
शाहरुख़ के साथ डेविड बेकहम भी होंगे अंबानी के पड़ोसी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी के समय में दुबई करोड़पती लोगों के लिए एक पसंदीदा जगह बनता जा रहा हैं. इस चीज को देखते हुए वहां कि सरकार ने विदेशियों के लिए लॉन्ग-टर्म ‘गोल्डन वीजा’ की पेशकश करके और घर की ओनरशिप पर प्रतिबंधों में ढील देकर इसे(दुबई को) और भी ज्यादा आकर्षित बना दिया है। यही वजह है कि दुबई करोड़पती लोगों के लिए एक पसंदीदा जगह बना हुआ हैं. खबरों की माने तो ब्रिटिश फ़ुटबॉलर डेविड बेकहम और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ख़ान, अंबानी के इस नए घर के पड़ोसी होंगे। ऐसा इसलिए क्यूंकि शाहरुख़ और डेविड बेकहम ने भी वही विला ले रखा हैं.
यूके में भी हैं घर
मुकेश अंबानी में साल 2021 में ब्रिटेन में भी अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए लिए एक आलिशान घर खरीदा था. इस घर(स्टॉक पार्क लिमिटेड ) को खरीदने के लिए अंबानी ने 79 मिलियन डॉलर खर्च किये थे. स्टॉक पार्क लिमिटेड में जॉर्जियाई-युग की हवेली है. आकाश को हाल ही में मुकेश अंबानी ने कपनी में अपनी जगह दी हैं. अगर आकाश और अंनत अंबानी की बहन ईशा अंबानी की बात करे तो वो भी न्यूयॉर्क में एक घर की तलाश में हैं.