“ब्लैक होल” से आती हैं ‘ॐ’ की आवाज़, नासा ने पहली बार जारी की ‘ऑडियो क्लिप’, सुनकर सिहर उठेंगे

अंतरिक्ष का राक्षस

ब्लैक होल अंतरिक्ष के उस राक्षस को कहा जाता है जो सब कुछ अपने अंदर समेट लेने में माहिर है। हाल ही में नासा ने इसकी सबसे पहली तस्वीर भी जारी की थी जिसे देखने के बाद लोगों के मन में इसके बारे में जानने के लिए उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ने लगी है।

ऑडियो क्लिप वायरल

तस्वीर के जारी होने के कुछ समय बाद अब नासा ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर दी है। इस ऑडियो क्लिप में ब्लैक होल की आवाज सुनाई दे रही है और इसे सुनने के बाद अब ज्यादातर लोगों की गलतफहमी दूर हो चुकी है जो यह मानते थे कि ब्लैक होल की कोई आवाज होती ही नहीं।

अजीब रहस्यमयी आवाज

आपको बता दें कि ब्लैक होल की आवाज होती भी है और यह सुनने में काफी ज्यादा डरावनी और सिहरन पैदा कर देने वाली है। यह ब्लैक होल पर्सियस आकाशगंगा के केंद्र में मौजूद है, आकार में यह काफी ज्यादा बड़ा है और पृथ्वी से लगभग 250 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है।

नासा ने तोड़ी लोगों की धारणा

इस ब्लैक होल की आवाज के साथ साथ नासा ने यह भी लिखा है कि “सिर्फ इसलिए कि अंतरिक्ष खाली है, हम यह धारणा नहीं बना सकते कि इसमें कोई आवाज है ही नहीं। किसी गैलेक्सी समूह में इतनी गैस मौजूद होती है कि आप उसकी आवाजों को सुन सकते हैं, हमने इसी की मदद से यह ध्वनि बनाई है”

‘ॐ’

इसके बाद भारत के एक आईपीएस संदीप मित्तल ने इस क्लिप को साझा करते हुए कहा है कि “इस आवाज को हमारे ऋषि मुनियों ने ‘ॐ’ का नाम दिया है, ब्रह्माण्ड का आदि और अंत दोनों ‘ॐ’ ही है।

black-hole-sound-like-a-om

आपको बताते चले कि इंसान के इतने तरक्की के बाद भी अंतरिक्ष के बारे में हम ना के बारे में जानते हैं। यह किसी के अंदाजे से कई गुणा विशाल है और अपने अंदर खरबों रहस्य समेटे हुए है जिसे जानने में मानव जाति को अभी कई सौ वर्ष और लगेंगे।

Leave a Comment