एशिया कप 2022 खत्म हो चूका है और श्रीलंका की क्रिकेट टीम एशियाई क्रिकेट की चैंपियन बन चुकी है. श्री लंका का एशिया कप जीतना किसी सपने से कम नहीं है क्यूंकि किसी ने भी नहीं सोचा था की इस बार श्री लंका की टीम बाज़ी मर जाएगी. श्रीलंका और पाकिस्तान की मैच में श्रीलंका ने पकिस्तान को हार की धूल चटा दी है. लेकिन श्रीलंका के कप्तान ने जीतने का श्रय एमएस धोनी को दिया है चलिए जानते हैं पूरा मामला..
श्रीलंका को जिताने में एमएस धोनी का हाथ
श्री लंका टीम के इस चमत्कार के बाद उनके कप्तान ने एक राज़ का खुलासा किया जिसमें दसुन शनाका ने कहा की एशिया कप के फाइनल में उनकी जीत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का हाथ है. श्री लंका की टीम ने धोनी के फार्मूला का इस्तेमाल कर पकिस्तान के खिलाफ एसिया कप में जीत हासिल करी.
एशिया कप 2022 में श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में पकिस्तान की टीम हो धूल चटा दी जिसके कारण श्री लंका के जीत के चर्चे हो रहे हैं. दरसल श्रीलंका के कप्तान ने अपने जीत की वजह धोनी को बताया और कहा की उन्होंने आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से मिली है.
CSK की जीत को प्रेरणा बनाया
दसुन शनाका के मुताबिक साल 2021 में मैच नहीं खेला गया था, तब सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीत हासिल करी थी. धोनी और उनकी टीम को खुद पर भरोसा था जिसके कारण उन्हें जीत हासिल हुई थी. वैसा ही श्रीलंका की टीम ने भी किया और खुद पर भरोसा रखा जिसके कारण वह जीत हासिल कर पाए.
एशिया कप के फाइनल मैच में पकिस्तान ने टॉस जीता था मगर जिसके वजह से उन्होंने पहले फील्डिंग करने का मौका ले लिया. लेकिन विपरीत हालातों के बावजूद श्रीलंका ने हार नहीं मानी और CSK की जीत को अपनी प्रेरणा बनाकर श्री लंका को मात दे दी.
ज़रूर पढ़ें –सोशल मीडिया पर पहली बार सामने आयी धोनी की मृत गर्लफ्रेंड प्रियंका की फोटो,देखिये