पैसो की काला बाज़ारी के केस में फँसी नोरा, सफ़ाई में बोली इतनी बड़ी बात

मनी लौन्डरिंग के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ-साथ नोरा फतेही भी ईडी के गिरफत में आई हैं. जिसके बाद अब नोरा फतेही से भी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) के द्वारा पूछताछ की जा रही हैं. नोरा से 15 सितम्बर के दिन ईओडब्ल्यू के ऑफिस में 6 घंटे तक पूछताछ की गयी थी. आपको बता दे कि नोरा ने इस मामले से खुद को अलग करते हुए अपने आप को निर्दोष बताया हैं. नोरा ने कहा की वह एक साजिश का शिकार बन रही हैं. आएये आपको बताते हैं कि क्या हैं पुरा मामला.

nora

नोरा ने खुद को बताया साजिश का शिकार

आपको बता दे कि न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईओडब्ल्यू के पूछताछ में नोरा ने उनको कहा कि, “मैं साजिश का शिकार हूं, साज़िश कर्ता  नहीं.” इस जबाब के अलावा भी नोरा ने उनके पूछे गए कई सवालों के चौंका देने वाले जबाब दिए. आपको बता दे कि जब नोरा फतेही से जब पूछा गया कि तमिलनाडु के चैरिटी कार्यक्रम में किसने उन्हें इनवाइट किया था?

तब इसका जवाब देते हुए नोरा ने एक ऑफिसर ‘जैदी’ का नाम लिया और दावा किया कि जैदी सुपर कार आर्टिस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए एक्सीड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर भी हैं. दूसरे सवाल में जब नोरा से उनके ट्रेवल और अन्य खर्चों के भुगतान के बारे में पूछा गया तब नोरा ने ‘लीना पॉल’ नाम की एक महीला का नाम लिया.

nora

ईओडब्ल्यू ने अपनी पूछताछ में नोरा से बीएमडब्ल्यू कार  से संबधित मामले के बारे में भी पूछा, इस सवाल पर नोरा ने कहा कि ‘उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था क्योंकि उनके पास पहले से बीएमडब्ल्यू कार थी.’ ईओडब्ल्यू ने नोरा से लीना और पिंकी के साथ उनके कनेक्शन पर भी सवाल किया. ईओडब्ल्यू ने पूछा कि वह तमिलनाडु में हुए कार्यक्रम में लीना और पिंकी  से मिली थी और कोई तौहफा लिया था.

nora-money-laundring-case

नोरा ने इस सवाल का जबाब देते हुए कहा, वह लीना से कार्यक्रम में मिलीं और लीना ने उन्हें एक गुच्ची बैग व आईफोन गिफ्ट किया था, इसके साथ ही लीना ने अपने पति को भी कॉल पर लेकर उनकी बात उनसे करवाई. इसी बातचीत के दौरान उन्हें बताया गया कि उन्हें बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की जा रही है.

सुरेश से भी हैं नोरा का कनेक्शन

जब नोरा से पूछा गया कि क्या उन्हें सुकेश में कुछ संदिग्ध लगा. तो इस सवाल के जबाब में नोरा ने कहा कि, ‘जब सुकेश के लगातार कॉल और मैसेज उन्हें आने लगे, इसके साथ ही साथ तोहफों का लालच उन्हें देना शुरू किया तो उन्होंने उसके इरादों को समझ लिया. इसके बाद नोरा ने कहा की सुरेश के इरादे समझने के बाद मैंने उनके मैनेजर्स के साथ सभी संबंधों को तोड़ लिया.’

nora

आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब ईओडब्ल्यू के द्वारा नोरा से पूछताछ की गई. इससे पहले अधिकारियों ने तकरीबन नौ घंटे से अधिक पूछताछ की थी और तकरीबन 50 प्रश्न पूछे थे.

यह भी पढ़े- बेंगलुरु के एक अवार्ड फंक्शन में रणवीर सिंह को उनके ही एक फैन से पड़ा जोड़दार थप्पड़, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं विडियो

 

Leave a Comment