बॉलीवुड के शेरशाह कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली नई फिल्म “थैंक गॉड” का हाल ही में ट्रेलर रिलीज़ किया गया. उनकी फिल्म का यह ट्रेलर देखते ही देखते सिर्फ 24 घंटे में 35 मिलियन प्लस का आकड़ा पाड़ कर गया. इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मिडिया पर दर्शकों द्वारा बहुत अच्छा रिस्पांस दिया गया हैं. लेकिन अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म विवादों में घिरती नज़र आ रही हैं. कुछ लोग इस फिल्म को बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. आईए जानते हैं कि क्या हैं पूरा मामला.
कुछ समय से हम देखते आ रहें हैं कि बॉलीवुड के हर फिल्म को किसी न किसी कारण से बॉयकॉट किया जा रहा हैं. हाल ही इस ट्रेंड का सामना रणवीर कपूर के फिल्म “ब्रह्मास्त्र” को भी करना पड़ा था. अब इस ट्रेंड का सामना सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन के फिल्म को भी करना पर रहा हैं.
उत्तर प्रदेश में फिल्म के खिलाफ दर्ज़ किया गया मामला
आपको बता दे कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर की एक अदालत में “थैंक गॉड” फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार और फिल्म के लीड हीरो सिद्धार्थ के साथ-साथ फिल्म में चित्रगुप्त का किरदार निभा रहें अजय देवगन के खिलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है.
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के ही एक वकील(हिमांशु श्रीवास्तव) ने इस फिल्म के खिलाफ़ केस दर्ज कराया है. उनके मुताबिक इस फिल्म के ट्रेलर में हिन्दू धर्म का मजाक बनाया गया हैं, और धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुचायां गया हैं. इस केस के बाद से ही इस फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा हैं. आपको बता दे कि इस फिल्म को सबसे ज्यादा कायस्थ समुदाय बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.
अजय ने फिल्म में किया हैं आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल
आपको बता दे कि इस फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन चित्रगुप्त की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. चित्रगुप्त की किरदार निभाते हुए अजय ने सूट पहन रखा हैं, और ट्रेलर में दिखाए एक सीन में अजय चित्रगुप्त के किरदार में मजाक के साथ-साथ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए भी दिख रहे हैं. जिस वजह से इस फिल्म को बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा हैं.
याचिकाकर्ता का क्या हैं कहना
याचिकाकर्ता ने अपने कंप्लेन में कहा हैं कि, ‘चित्रगुप्त को कर्म का देवता माना जाता है, और वह मनुष्य के अच्छे और बुरे कर्मों का रिकॉर्ड रखता है.’ याचिकाकर्ता ने आगे यह भी कहा कि, ‘भगवान का ऐसा चित्रण एक अप्रिय स्थिति पैदा कर सकता है क्योंकि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.’
आपको बता दे कि फिल्म पर हुए इस केस के बारे में अभी तक फिल्म से जुड़े किसी भी सदस्य ने कुछ नहीं कहा हैं. फिल्म में लीड रोल निभा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा हैं.
आपको बता दे कि इस फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और राकुल्प्रीत कौर मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं. यह फिल्म एक फैंटेसी कॉमेडी हैं.