ऑटो ड्राइवर से रातों-रात बना करोड़पति जानिए ऑटो रिक्शा चालक के 25 करोड़ की लॉटरी लगने की कहानी

आपने बहुत बार लोगो को यह कहते हुए सुना होगा की रातो-रात किसी आदमी की किस्मत चमक गई। लेकिन बहुत कम बार ही आपने ऐसी घटना अपने आँखो से देखी होगी। आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे है। जिनकी किस्मत ने उन्हें एक रात में करोड़पति बना दिया। चलिए जानते है क्या है पूरी कहानी। यह घटना केरला की है, जहाँ पर एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की किस्मत लॉटरी की टिकट ने पूरी तरह से बदल के रख दी। आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी की यह रकम छोटी-मोटी नहीं बल्कि पुरे 25 करोड़ की है।

auto driver

जानते है 25 करोड़ रूपए के लॉटरी जीतने के पीछे की पूरी घटना:
तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम में रहने वाले अनूप एक ऑटो रिक्शा चालक है। रिक्शा चलाकर ही वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। लेकिन एक रात ने उनके जीवन को पूरी तरह से पलट दिया। आपको बता दे की पिछले हफ्ते शनिवार को उन्होंने लॉटरी की एक टिकट खरीदी ,तब शायद ही उन्हें यह अंदाजा होगा की यह टिकट उनके जीवन को पूरी तरह से बदलने वाली है।

लॉटरी टिकट खरीदने के ठीक एक दिन बाद यानि रविवार को जब विजेताओं का नाम घोषित किया गया तो उसमे अनूप का नाम भी शामिल था। यह कोई छोटी-मोटी रकम नहीं थी बल्कि इस ऑटो रिक्शा वाले के हाथ पुरे 25 करोड़ की लॉटरी लगी। अनूप की यह लॉटरी ओणम बम्पर लॉटरी में लगी है।

लोन लेकर जाने वाला था मलेशिया
खबरों के अनुसार, ऑटो रिक्शा चालक ‘अनूप’ रिक्शा चलाने से पहले किसी होटल में शेफ के तौर पर काम करता था। और वह दोबारा शेफ का काम करने के लिए मलेशिया जाने वाले थे। इसी सिलसिले में वह बैंक से 3 लाख रूपए का लोन लेने वाले थे । आपको बता दे की  उनका लोन सेंक्शन भी हो चूका था। लॉटरी जितने के बाद जब बैंक से कर्ज के लिए उन्हें फ़ोन आया तो अनूप ने कहा की उन्हें अब लोन की जरूरत नहीं है।  इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया को यह भी बताया की अब वे मलेशिया भी नहीं जायेगे।

lottery

टैक्स कटने के बाद भी मिलेंगे 15 करोड़ रूपए
आपको बता दे की लॉटरी में जीती गयी रकम से टैक्स देने के बाद भी अनूप के पास 15 करोड़ की मोटी रकम बचेगी। ऑटो रिक्शा चालक अनूप का कहना है की इन पैसों से वे अपना घर बनवायेगे। इसके अलावा उनके ऊपर जो भी कर्ज है उसको चुकता करेंगे। ऑटो ड्राइवर ने मीडिया कर्मियों को यह भी बताया की जो टिकट (टी-750605) उन्होंने खरीदा और जिस टिकट पर उनकी लॉटरी लगी यह उनकी पहली पसंद नहीं थी। उन्होंने पहले दूसरी टिकट खरीदी थी जो उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने दुबारा से दूसरी टिकट खरीदी और वे 25 करोड़ रूपए के विजेता बने।

Leave a Comment