आज कल के युवाओ में सोशल मीडिया का क्रेज काफी है। देखा जाए तो इंटरनेट ने पूरी दुनिया को एक दूसरे के साथ जोड़ दिया है। देश-विदेश के लोग एक दूसरे से इंटरनेट की मदद से जुड़ रहे है। आज के समय के लोगों के लिए इंटरनेट एक वरदान है। आप किसी भी प्रकार की जानकारी यहां से मिंटो में प्राप्त कर सकते है। इंटरनेट ने लोगो के जीवन को काफी आसान बना दिया है। मगर कहते है न की कोई भी चीज़ पूरी तरह से फायदेमंद नहीं होती,फायदे के साथ ये अपने संग कुछ नुकसान भी जरूर लेकर आती है ।
इंटरनेट का भी यही है इतने सरे फायदे होने के साथ-साथ इसके कई नुकशान भी है। इनमे हैकिंग और प्राइवेट इनफार्मेशन की चोरी सबसे पहले नंबर पर आता है। अगर आपकी कोई भी निजी जानकारी या वीडियो इंटरनेट पर एक बार चली जाती है तो इसको वायरल होने में टाइम नहीं लगता। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये बताएंगे की यदि कभी भी किसी व्यक्ति का वीडियो इंटरनेट पर चला जाये तो उसे डिलीट कैसे करे?
जानिए किस वेबसाइट पर मिलेगी आपको साइट ओनर की डिटेल
यदि आपके साथ कभी ऐसा कुछ हो तो आप पुलिस को या वेबसाइट के मालिक को सम्पर्क कर सकते है। किसी वेबसाइट के ओनर की जानकरी यदि आपको जननी हो तो आप www.whois.com पर जा सकते है यहाँ पर जाकर आपको वेबसाइट यूआरएल डालना होगा। ऐसा करते ही आपको वेबसाइट के ओनर की सारी डिटेल मिल जाएगी। आप उनसे संपर्क करके अपना वीडियो हटवा सकते है।
पोर्न साइट से कैसे हटा सकते है वीडियो
यदि किसी व्यक्ति का वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया गया है। तो ऐसे में उन्हें वेबसाइट पर जाना होगा वहां वीडियो के निचे डिलीट करने का ऑप्शन आता है आप वह से अपना वीडियो डिलीट कर सकते है।
गूगल सर्च से ऐसे हटाए वीडियो
गूगल सर्च रिजल्ट से वीडियो हटाने से लिए आपको गूगल सपोर्ट में जाकर अपनी रिक्वेस्ट डालनी होगी। जरुरी जानकारी मिल जाने के बाद गूगल अपने आप इस वीडियो को सर्च रिजल्ट से हटा देगी।