“अच्छा हुआ मर गया पीछा छूटा” राजू श्रीवास्तव को लेकर इस कॉमेडियन ने दिया विवादित बयान

देश के प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बीते बुधवार को अंतिम सांस ली। एक बेहतरीन कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह गया। उनके निधन की खबर से जहां देश का माहौल दुखद है, वहीं कॉमेडियन रोहन जोशी के एक विवादस्पद ट्वीट ने लोगों के अंदर आक्रोश भर दिया है। बता दे की राजू श्रीवास्तव की मौत को स्टैंडअप कोमेडियन रोहन जोशी ने उनका कर्मा बतया। जिसके बात उन्हें लोगो ने बुरी तरह से ट्रोल किया। भारी आलोचना झेलने के बाद कॉमेडियन ने लोगों से माफ़ी मांगी।

comedian-rohan-joshi-called-raju-srivashtva-death-karma-get-trolled-later-clarifies-for-insensitive-comment

रोहन जोशी ने कही ये बातें

दिनांक 21 सितम्बर को हुई कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के मौत से उनके फैंस काफी दुखी है। लोग सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि देते दिख रहे है। यूट्यूबर अतुल खत्री ने राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा। उन्होंने राजू की मौत को कॉमेडी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति बताई। मगर कॉमेडियन रोहन जोशी ने एक ऐसा विवादस्पद बयान दिया जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी।

comedian-rohan-joshi-called-raju-srivashtva-death-karma-get-trolled-later-clarifies-for-insensitive-comment

क्या कहा रोहन जोशी ने

उन्होंने कहा की “हमने कुछ नहीं खोया है। राजू श्रीवास्तव हमेशा से उभरते हुए नए कॉमेडी फॉर्म के खिलाफ न्यूज़ चेनलों पर बोलते थे। वे हमेशा इस फॉर्म को ओफ्फेंसिव कहते थे, क्यूंकि उन्हें इसकी समझ नहीं थी। भले ही उन्होंने कुछ अच्छे जोक्स क्रैक किये हो,मगर कॉमेडी की स्क्रिप्ट क्या होती हैं यह वे नहीं जानते थे। चलो छुटकारा मिला”। इस विवादित बयान के बाद उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने अपने बयान के लिए माफ़ी मांगी।

यह भी पढ़ें – नहीं रहे भारत के मशहूर कॉमेडियन, 52 साल की उम्र में ही दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

Leave a Comment