वर्दी पहन कर “रील्स” बनाना मुरादाबाद की इस ‘महिला सिपाही’ को पड़ा महंगा, एस.एस.पी ने किया निलंबित

सोशल मीडिया के माध्यम से जल्दी लोकप्रिय होने की लालसा आजकल कई लोगों से ऐसे काम करवा रही है जो करना उन्हें अक्सर महंगा पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही आजकल उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में भी हो रहा है। पिछले कुछ समय में ऐसे कई केस आज चुके हैं जिनमें एक महिला सिपाही वर्दी पहन कर रील्स बना रही। जिसकी वजह से उन्हें ड्यूटी पर से निलंबित भी होना पड़ रहा है।

“माथा गरम है, सुबह से मेरा”

सलोनी मलिक नामक इस महिला सिपाही ने पुलिस की वर्दी में ही “माथा गरम है, सुबह से मेरा” गाने पर 15 सेकेण्ड का वीडियो बनाते हुए उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल दिया था। जिसके बाद लोगों की जब इस रील पर नजर पड़ी तब उन्होंने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से आला अधिकारियों से की।

“रील्स का खुमार निलंबन की ओर ले गया”

कई शिकायतों के बाद एस.एस.पी हेमंत कुटियाल हरकत में आये और मामले की जांच करवाने के बाद सलोनी को निलंबित कर दिया। आपको यह भी बताते चलें कि इससे कुछ दिन पहले मुरादाबाद के एक और थाने से मोहिनी नामक एक महिला सिपाही का भी रील वायरल हुआ था जिसकी वजह से उन्हें भी निलंबन का शिकार होना पड़ा था।

“कोई गायक बना हुआ है तो कोई अभिनेता”

वह इस वीडियो क्लिप में गाना तो गा ही रही थीं पर उसके साथ-साथ एक्टिंग भी करती दिखाई दे रहीं थीं। हालांकि सोशल मीडिया एक बढ़िया जरिया है मशहूर होने का लेकिन आपको यूं नियमों को ताक पर रखते हुए लोकप्रिय होने की ख्वाहिश कभी-कभी परेशानी में भी डाल सकती है।

“लोकप्रियता की ख्वाहिश कुछ भी करवा देती है”

कुछ ऐसा ही इन उत्तर प्रदेश पुलिस की दो महिला सिपाही के साथ हुआ। सलोनी और मोहिनी के उदाहरण के अलावा भी आपको ऐसे कई हैरतअंगेज लोग सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे। जो आसान लोकप्रियता ढूंढते के चक्कर में किसी भी तरह का कंटेंट दर्शकों के सामने परोसते रहते हैं।

देखिये वीडियो :

Leave a Comment