हमारी जिंदगी में एक ना एक इंसान ऐसा होता है जिसे हम दिलो जान से चाहते हैं लेकिन उसे अपनी दिल की बात बताने में कतराते हैं. अगर आपके जहन में भी हर वक्त किसी एक इंसान का ख्याल आता है इसका मतलब है आपको उस शख्स से मोहब्बत है. अगर आप किसी ख्यालों में खोए रहते हैं और आपका किसी काम में मन नहीं लग रहा तो यह नॉर्मल बात है. आप अगर अपने क्रश को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मन में यह डर है कि कहीं वह नाराज ना हो जाए. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे आप अपने क्रश को अपने मन की बात बता सकते हैं और कैसे उसका दिल जीत सकते हैं.
अपने क्रश को ऐसे करें इंप्रेस (how to impress your crush)
दोस्ती की पहल करें
आप किसी इंसान से अपने दिल की बात तभी कह सकते हैं जब आप उसके दोस्त बन जाएं. आप अपनी क्रश को अपने दिल की बात तभी बता सकते हैं जब तक कि आप उसके दोस्त ना बन जाए. यह बात तो आपने सुनी होगी ना कि प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है. जब तक आप किसी के अच्छे दोस्त नहीं बन जाते तब तक आप को अपना लवण नहीं बना पाते.
अगर आप भी अपने क्रश को इंप्रेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएं. आप यह ना सोचें कि आप लड़की है या लड़का क्योंकि दोस्ती की शुरुआत कोई भी कर सकता है. पहले आप पहले आप वाले कांसेप्ट में अपना मौका गवा सकते हैं. इसलिए आप खुद ही अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ा दो.
अपनी लाइफ में उनकी अहमियत को बयां करें –
जब भी आप को मौका मिले आप उस इंसान को यह जरूर बताएं कि वह आपके लिए कितनी अहमियत रखता है. उस इंसान को यह फील करना बहुत जरूरी है कि वह आपके लिए कितना अहम है. इससे आप भी अपनी इंपॉर्टेंस को महसूस करा सकते हैं. अगर आपके जीवन में कोई इंसान बहुत अहम है तो उसका ख्याल रखें और उसे किसी बात की कोई परेशानी ना होने दें. ऐसा करने से उसके दिल में भी आपके लिए फीलिंग आने लगेगी.
झूठ का सहारा ना लें –
भले ही आपको किसी का दिल जीतने में काफी समय लग जाए लेकिन झूठ का सहारा ना लेना बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप किसी को इंप्रेस करने के लिए झूठ का सहारा लेंगे तो एक न एक दिन सच सामने आ जाएगा. इसीलिए ईमानदारी का सहारा लें. हो सकता है आप जिसे इंप्रेस करना चाह रहे हैं उसे आप की सच्चाई पसंद आए और वह आपको अपना ले.
पढ़िये ये भी : “ब्लैक होल” से आती हैं ‘ॐ’ की आवाज़, नासा ने पहली बार जारी की ‘ऑडियो क्लिप’, सुनकर सिहर उठेंगे