कई बार ऐसा होता हैं की हम कहीं अनजाने जगह पर फँस जाते है. या फिर हमारे कोई रिश्तेदार कही फँस जाते हैं और किसी कारण वश वो हमें अपना लोकेशन नही बता पाते और ना ही हम उनका लोकेशन पता कर पाते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए आपके काम आ सकता हैं लोकेशन ट्रैकिंग(Location Tracking). इसकी मदद से आप लोगों के सिर्फ मोबाइल नंबर से उनकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं.
Location Tracking के कुछ आसान तरीके
आज हम आपको कुछ कॉमन तरीके बताने जा रहे हैं. इन तरीकों से आप किसी का भी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. इन तरीकों से आप किसी का भी लोकेशन स्मार्ट फ़ोन या मोबाइल नंबर के जरिये पता कर सकते हैं. आइये जानते हैं सिंपल और आसान लोकेशन ट्रैकिंग के कुछ तरीकों को.
Telecom के जरिये
लोकेशन ट्रैकिंग का सबसे आसान और सिंपल तरीका हैं, टेलीकॉम कंपनियों(Telecom) से बस मोबाइल नंबर के जरिये किसी का भी लोकेशन पता करवा लेना। पुलिस या जांच एजेंसी किसी का भी लोकेशन ट्रैक करने के लिए सबसे ज्यादा टेलीकॉम कंपनियों का ही इस्तेमाल करती हैं. लेकिन आपको बता दे कि इस बेहद ही आसान तरीके का इस्तेमाल जनता नहीं कर सकती।
यह ऐप बताएगा एक्जेक्ट लोकेशन
दूसरा तरीका हैं जिसमें आपको बिना टेलीकॉम कंपनियों के मदद से किसी का भी लोकेशन पता कर सकते हैं, वो है ट्रूकॉलर ऐप. इस ऐप को आपको अपने स्मार्टफ़ोन में पहले इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद इस ऐप के सर्च बार में जिसका भी लोकेशन आपको पता करना हैं उसका नंबर डालना होगा। नंबर डालते ही ये ऐप आपको उस व्यक्ति का लोकेशन बता देगा। हालाँकि इससे आपको उस व्यक्ति का रीजन तो पता चल जायेगा लेकिन एक्जेक्ट लोकेशन पता नहीं चल पायेगा।
Whatsapp भी बताएगा एक्जेक्ट लोकेशन
तीसरा तरीका हैं, किसी भी व्यक्ति का लोकेशन पता करने का व्हॉट्सएप(Whatsapp)। हालाँकि इस तरीके से आप बिना किसी के मर्ज़ी के उसका लोकेशन पता नहीं कर सकते हैं. व्हॉट्सएप से किसी का लोकेशन पता करने के लिए आपको उस व्यक्ति की सहमती लेनी पड़ेगी। व्हॉट्सएप से अगर कोई आपको लाइव लोकेशन या फिर करेंट लोकेशन भेजता हैं तो आपको उस व्यक्ति का एक्जेक्ट लोकेशन आराम से पता चल जायेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कभी भी किसी का लोकेशन पता करने के लिए थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्यूंकि इस एप्स से आपकी दूसरी पर्सनल जानकारी चोरी होने का डर बना रहता है. ये एप्स बिल्कुल भी सेफ नहीं होते हैं.
यह भी पढ़े- गूगल की एक रिपोर्ट के अनुशार भारतीय पुरुष गूगल पर सबसे ज्यादा इन विषयों के बारे में करते है सर्च