आज-कल घर में पतलू जानवर जैसे कुत्ता और बिल्ली पालने का क्रेज है। लोग अपने घरों में कई तरह के कुत्ते और बिल्लियाँ रखते है। वें लोग इन जानवरों को अपने घर के सदस्य के तरह ही प्यार देते है। उन जानवरों की देखभाल भी करते है। मगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में कुत्ता पालना कुछ लोगों को पड़ सकता है भारी।
कुछ लोगों को कुत्ता पालने की वजह से झेलनी पर सकती है आर्थिक तंगी। ज्योतिष शास्त्र में कुत्ता पालने का संबंध केतु ग्रह से जुड़ा है। इसलिए एक बार घर में कुत्ता रखने से पहले अपने केतु ग्रह की स्थिति जरूर देख ले ताकी आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते है की कैसे लोगों को घर में कुत्ता पालने से बचना चाहिए।
ऐसे लोग कुत्ते पालने से बचे।
जैसा की हमने आपको बताया की केतु ग्रह का संबंध कुत्ते से होता है। तो यह बात आपको जरूर याद रखनी है की यदि आपके कुंडली में केतु ग्रह की स्थिति अच्छी नहीं तो आपको घर में कुत्ते पालने से बचना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि आपका केतु ग्रह शुभ नहीं है और फिर भी आप कुत्ता पालते है तो आपके जीवन में संकट आ सकता है। घर में कुत्ते पालने के फलस्वरूप आपके घर में आर्थिक तंगी रहेगी और आपके घर का माहौल तनाव पूर्ण रहेगा। इसलिए अशुभ केतु की स्थिति वाले घर में न पाले कुत्ता।
इन लोगों के लिए कुत्ता पालना है शुभ
अगर आपके कुंडली में केतु ग्रह की स्थिति शुभ हो तो आप कुत्ता पाल सकते है। अगर केतु ग्रह अपने मित्र ग्रहों के साथ रहता है तो कुत्ता पालने से अच्छा होता है। ऐसे व्यक्ति को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी नहीं होती। जब केतु की स्थिति आपके कुंडली में अच्छी हो तो कुत्ता पालना आपके लिए काफी शुभ साबित होगा। आप जीवन में सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले जाएंगे। आपके घर का माहौल भी अच्छा रहेगा।
कुत्ते को खाना खिलाने से होते है ये फायदे
कुत्ते को भैरव देवता और शनि देवता का दूत भी कहा जाता है। अगर आप कुत्ते को खाना खिलायेंगे तो आपसे शनि देवता और भैरव देवता हमेशा प्रसन्न रहेंगे। आपको बता दें की कुत्ते को खाना खिलाने से शनि दोष भी मिटता है। इसलिए हर रोज कुत्ते को खाना खिलाए। इससे आपके घर में सुख शांति रहेगी।
यह भी पढ़े : इन राशि वालों पर चल रहा है शनि की साढ़े साती का कष्टकारी चरण, जानिए कब मिलेगी मुक्ति