महारष्ट्र के एक जिले से एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में दिख रहे पोलिसकर्मी ने ड्यूटी के समय इस्लामिक झंडा लेकर किया डांस। जिले के एसपी के हाथ जब यह वीडियो लगी तो उन्होंने पोलिसकर्मी को फौरन सस्पैंड कर दिया। एसपी ने कहा ड्यूटी के समय इस तरह की हरकत बिलकुल बर्दास्त नहीं की जाएगी। विस्तार में जानिए यह पूरी घटना।
महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक पोलिसकर्मी को ईद-ए-मिलाद के मौके पर डांस करना महंगा पर गया। उस पोलिसकर्मी ने कभी सोचा भी नहीं होगा की इस तरह की हरकत उसकी नौकरी को संकट में डाल देगी। जी हाँ , कुछ ऐसी ही घटना मुंबई के वाशिम जिले से सुनने को मिली है। वाशिम जिले के एक पोलिसकर्मी ने ड्यूटी के समय डीजे पर डांस किया। इतना ही नहीं उन्होंने इस्लामिक झंडे को भी हाथ में लेकर झूमना शुरू कर दिया। यह डांस उनके लिए महंगा साबित हुआ।
डीजे पर डांस करना पड़ा महंगा
बता दे की बीते रविवार को ईद-ए-मालिद का जुलुस मुंबई के वाशिम जिले से निकल रहा था। इस जुलुस में उपस्थित सभी लोग डीजे की धून पर खूब नाच रहे थे।उन्हें नाचता देख मौके पर तैनात पोलिसकर्मी आकाश खंडारे खुद को रोक नहीं पाए और वें भी डीजे की धून पर नाचने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने इस्लामिक झंडे को आपने हाथों में लिया और झूमने लगे।
इसके बाद लोगों ने उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया। वे कंधे पर बैठकर झंडे को लहराते हुए खूब झूम रहे थे। वहां पर उपस्थित कुछ लोगों इस घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर दिया। जब यह वीडियो जिला के एसपी के हाथों लगी तो उन्होंने तुरत उस पुलिस कर्मी को सस्पैंड कर दिया।
एसपी ने कही ये बातें
बता दे की धनज पुलिस स्टेशन में तैनात आकाश खंडारे की कामरगांव में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी के दौरान वे डीजे पर डांस करते हुए नजर आए। इस पूरी घटना की जानकारी जब एसपी को लगी तो उन्होंने आकाश खंडारे को फौरन सस्पैंड कर दिया। एसपी बच्चन सिंह ने कहा की उन्हें इस घटना की जानकारी वीडियो माध्यम से मिली। पोलिसकर्मी को उन्होंने सस्पैंड कर दिया है। उन्होंने आगे कहा की ड्यूटी के समय इस तरह की हरकत बिलकुल भी बर्दास्त नहीं की जा सकती है।
यह भी पढ़े: नोएडा की एक सोसाइटी के लिफ्ट में 11 साल के माशूम के साथ घटी ऐसी घटना की जानकर आपका भी दिल दहल उठेगा!