11 साल के इस बच्चे की बोलिंग के क़ायल हुए रोहित शर्मा, अपने साथ खिलाया और किया ये काम

भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौड़े पर है। भारतीय टीम 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी। बता दे की अपने टी-20 पारी के पहले सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के लिए WACA पहुंचे थे। और वहां पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 11 के एक बच्चे के बॉलिंग प्रतिभान ने इतना प्रभावित किया की उन्होंने उसे बॉलिंग करने का मौका दिया। रोहित शर्मा ,इस बच्चे की बॉल पर बैटिंग करते नजर आए। इस 11 साल के बच्चे का नाम दर्शिल चौहान है।

भारतीय कप्तान हुए 11 साल के इस बच्चे की केंदबाजी से प्रभावित

भारतीय कप्तान को बॉल करने का मौका सौभाग्य से ही मिलता है। मगर एक 11 साल के बच्चे की बॉलिंग देख रोहित शर्मा ने उसे अपने खिलाफ बॉल करने का मौका दिया। जी हाँ ,आपने बिलकुल सही सुना है। आज हम आपको 11 साल के दर्शिल चौहान के बारे में बताने जा रहे है। जिनकी बॉलिंग ने सबका ध्यान अपनी और खींचा। इतना ही नहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय कप्तान ने छोटे खिलाड़ी दर्शिल को अपने खिलाफ बॉलिंग करने का भी मौका दिया। उन्होंने 11 साल के इस खिलाड़ी को बॉलिंग के लिए नेट में बुलाया।

11-year-swing-bowler-impresses-indian-captain-rohit-sharma

बॉलिंग के बाद रोहित को नन्हे दर्शिल से बात करते देखा गया। उन्होंने इस 11 साल के इस खिलाड़ी से पूछा की “आप पर्थ में रहते हो तो आप भारत के लिए कैसे खेलोगे”। इस सवाल पर दर्शिल ने जवाब देते हुए कहा की, “जब मैं खेल काफी कुशल हो जाऊगा तब मैं भारत चला जाऊगा”। यह वीडियो बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई है। जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

दर्शिल ने अपने खेल से किया सबको हैरान

बीसीसीआई द्वारा साझा की गई इस वीडियो में टीम इंडिया के वीडियो एनालिस्ट हरि प्रसाद मोहन ने बताया की ,” हम प्रैक्टिस सेशन के लिए WACA पहुंचे थे। वहां पर लगभग 100 बच्चे अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस करते नजर आये। मगर वहां क्रिकेट की प्रक्टिस कर रहे एक बच्चे ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। रोहित ने इस बच्चे को सबसे पहले नोटिस किया। उन बच्चे ने दो ,तीन बॉल फेंके। उसके स्मूथ रन-अप को देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे।

हरि प्रसाद मोहन ने आगे कहा की , रोहित ड्रेसिंग रूम से बहार गए और उन्होंने उस बच्चे को और दो-तीन गेंद फेकने को बोला। रोहित ने बच्चे को अपने खिलाफ बॉल करने का मौका दिया। यह उस बच्चे के लिए वाकई एक यादगार लम्हा बन गया। क्युकी उसे भारत के कप्तान को बॉल करने का मौका मिला”।

यह भी पढ़े: कभी करोड़ों कमाने वाले क्रिकेटर विनोद काम्बली आज है खाने पीने के मोहताज, ड्रग्स के चक्कर में बिगड़ा था कैरियर

Leave a Comment