अकसर सोशल मिडिया पर हम एक ना एक ऐसी खबरे पढ़ते ही हैं. जिसमे कोई भारतीय लड़का किसी विदेशी पड़की से शादी कर उसे भारत ले आता हैं. ऐसा नहीं है कि लड़का ही लड़की को शादी के बाद अपने देश को छोड़कर भारत आने को कहता हैं. आपको बता दे कि ज्यादातर मामलों में लड़की खुद अपनी मर्ज़ी से अपना देश छोड़ भारत में आकर बसना चाहती हैं. और साथ ही साथ यहाँ की सांस्कृति में ढालना भी चाहती हैं. विदेशों से शादी कर आये हर एक जोड़े की कहानी बहुत ही अलग और मज़ेदार होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही मज़ेदार और दिलचस्प कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं. जहाँ पर इंग्लैंड की एक लड़की अपने प्यार को पाने के लिए अपना घर बार और सब कुछ छोड़ कर भारत आ जाती हैं. आईये जानते हैं इस दलचस्प कहानी को.
इग्लैंड की लड़की को हुआ भारत के सेल्स मैनेजर से प्यार
आपको बता दे कि भारत का एक लड़का और इंग्लैंड की एक लड़की सोशल मिडिया के जरिये एक-दूसरे के संपर्क में आये. दोनों में बातचीत हुई और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. ये दोनों 3 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. इतने साल सह रहने के बाद दोनों ने शादी करने का सोचा। पहर क्या था लड़की अपना घर बार छोड़कर भारत आ गई और हिन्दू रिवाज़ के मुताबिक पुरे विधि-विधान से शादी की.
घर-बार छोड़ अपना प्यार पाने पहुँची आगरा
आपको बता दे यह दिलचस्प मामला उत्तर-प्रदेश के आगरा का हैं. यही पर दोनों प्रेमी जोड़े ने हिन्दू रीती रिवाज़ से एक दूसरे से शादी रचाई और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. बता दे कि लड़का पालेंद्र सिंह जिसकी उम्र 28 साल है, आगरा के बमरौली कटारा गाड़े के नगला गांव का हैं. पालेंद्र सिंह यही पर सेल्स मैनेजर का काम करता हैं. जब कोरोना महामारी ने ने दस्तक दी थी तब पालेंद्र सोशल मिडिया पर अपनी पॉडकास्ट भी शेयर करता था.
पॉडकास्ट सुन लड़की हुआ था प्यार
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पालेंद्र का यह पॉडकास्ट धार्मिक मामलों पर होता था. इसी पॉडकास्ट के जरिये वह इग्लैंड की हैना हैबिट के संपर्क में आये. जो कि पेशे से एक नर्स हैं. इसी पॉडकास्ट के दौरा दोनों की बातें बढ़ी और फिर दोनों में प्यार हो गया.
गोबर उठाना और दूध निकला चाहती है हैना
पालेंद्र ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 3 साल साथ रहने के बाद दोनों के परिवारों से सहमती मिलने के बाद हमने एक-दूसरे के साथ शादी रचाई। हैना ने भी मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें हिन्दू रीती-रिवाज़ बहुत ही ज्यादा पसंद हैं. शादी के बाद वो हिंदी सीखने की भी कोसिस करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हिन्दू माहौल के अनुसार खुद को ढलेंगी क्यूंकि इंग्लैंड और यहाँ में बहुत ही अंतर हैं. उन्होंने आगे कहा, मुझे नई चीजे सीखना काफी ज्यादा अच्छा लगता हैं अगर मुझे मौका मिला तो गाय का गोबर उठाना और दूध निकालना सीखूंगी।
यह भी पढ़े- वरमाला फेंक स्टेज पर ही दुल्हन ने दूल्हे पर निकाली अपनी भडास वायरल हुआ वीडियों..