" द कपिल शर्मा शो " की नयी कास्ट की सैलरी , 1 करोड़ प्रति एपिसोड

शो के मेन लीड कपिल शर्मा हैं और वह इंडिया के सबसे हाईएस्ट पेड कॉमेडियन हैं। सबसे मोटी फीस वही लेते हैं। कपिल एक एपिसोड से 1 करोड़ रुपए कमाते हैं।

सिद्धार्थ सागर जो शो में उस्ताद घरचोरदास का रोले निभा रहे है वह प्रति एपिसोड के 10-11 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

चन्दन प्रभाकर जो की शो में चंदू के नाम से मशहूर हैं वह 1 एपिसोड के 5 लाख रुपये लेते हैं।

कीकू शारदा जो की शो में गुड़िया लौंड्रियावली का रोले कर रहे हैं वह करीब 5-6 लाख 1 एपिसोड से कमाते है।

सुन्दरदास छापरीवाले का किरदार निभा रहे इश्तियाक खान की सैलरी अभी तक रिवील नहीं की गयी है।

शो में ग़ज़ल का रोले निभा रही सृष्टि रोडे 1 एपिसोड के करीब 5 लाख रुपये लेती हैं। सृष्टि की सही सैलरी अभी तक रिवील नहीं है।

"द कपिल शर्मा शो" की जज अर्चना पूरन सिंह सिर्फ जज की कुर्सी पर बैठकर हंसने के लिए एक्ट्रेस  10 लाख रुपए प्रति एपिसोड लेती हैं।

रामायण में सीता का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुई यह अभिनेत्री रियल लाइफ में भी दिखती हैं इतनी खूबसूरत!