रामायण में सीता का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुई यह अभिनेत्री रियल लाइफ में भी दिखती हैं इतनी खूबसूरत!

रामानंद सागर कृत द्वारा रचित धारावाहिक ‘रामायण’ लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस धारावाहिक में कलाकारों द्वारा निभाए गए हर एक किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा था. बता दे कि धारावाहिक ‘रामायण’ में राम, सीता और लक्ष्मण के किरदार को काफी सराहा गया था. वैसे इस धारावाहिक और इसमें मौजूद हर एक किरदार को काफी पसंद किया गया था. लेकिन राम, सीता और लक्ष्मण के किरदार अलग से ढेर सारा प्यार दिया गया था. आपको बता दे इस धारावाहिक में राम का किरदार अरुण गोयल ने निभाया था. वहीं सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था.

रामायण की सीता रियल लाइफ में भी दिखती हैं इतनी खूबसूरत

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से दीपिका चिखलिया के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताएँगे। बता दे कि सीता का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर राज़ करने वाली दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई में हुआ था. दीपिका चिखलिया ने अपनी कॉलेज तक की पढ़ाई मुंबई से ही की हैं। इन्होंने बहुत सारी फिल्मों में भी काम किया हैं.

how-does-sita-of-ramayana-look-in-real-life

कई फिल्मों में भी किया हैं काम

दीपिका चिखलिया की फिल्मी करियर की बार करें तो उन्होंने फिल्म ‘सुन मेरे लैला’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी जो साल 1983 में आई थी. दीपिका ने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि कन्नड़, तेलगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया हैं. आपको बता दे कि ‘रामायण’ में रोल करते वक़्त दीपिका चिखलिया महज 15 साल की थी.

‘रामायण’ से इतनी लोकप्रियता मिली जितनी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी

बता दे कि दीपिका चिखलिया को इस धारावाहिक से ज्यादा उम्मीद नहीं थी. लेकिन उन्हें अपनी उम्मीद से ज्यादा लोकप्रियता मिली इस धारावाहिक से. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि दीपिका राजनीति से भी संबंध रखती हैं. दीपिका सन 1991 में अपना पहला चुनाव बीजेपी की टिकट पर लड़ी थी. उन्होंने बदोडरा सीट से अपना चुनाव जीतकर सांसद बनी.

फिल्मों के साथ राजनीति में भी रखा हैं कदम

दीपिका चिखलिया ने 22 नवम्बर सन 1991 में हेमंत टोपीवाला से विवाह किया। आपको बता दे कि दीपिका चिखलिया के पति की कॉस्मेटिक की कंपनी हैं. जिसकी देखरेख और मार्केटिंग खुद दीपिका चिखलिया करती हैं. दीपिका चिखलिया की दो लड़कियां भी हैं जिनका नाम निधी टोपीवाला और जूही टोपीवाला हैं।

यह भी पढ़े- ओटीटी के बेताज बादशाह की बचपन की तस्वीर देख बड़े-बड़े धुरंधर पहचानने में हुए फेल! आप भी पहचानिए इस बेताज बादशाह को।

Leave a Comment