आपको बता दे कि आगरा से एक बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया हैं. जहाँ एक माँ ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया। जिसमें से तीन लड़की और एक लड़का था. ये बच्चें एक ऑटो ड्राइवर एक घर पैदा हुए. जिनके पहले से ही तीन बच्चे थे. अब इस ऑटो ड्राइवर के कुल सात बच्चे बच्चे हो गए हैं. अब एक ऑटो ड्राइवर के लिए साथ बच्चों को पालना को मामूली बात तो नहीं हैं. ऐसे में उस ऑटो ड्राइवर ने मदद की गुहार लगाई हैं. आईये जानते हैं कि क्या हैं पूरा मामला विस्तार से.
एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म
आपको बता दे कि यह दिलचस्प मामला उत्तर-प्रदेश के आगरा का हैं. यहीं के निवासी हैं ऑटो ड्राइवर मनोज और उनकी पत्नी। मनोज की पत्नी कुछ महीनों से गर्भवती थी जिसके बाद उन्हें एक साथ 4 बच्चे को जन्म दिया। मनोज के एक साथ 4 बच्चों के पिता बनने की खबर अब उनके पुरे मुहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
ऑटो ड्राइवर ने लगाई मदद की गुहार
बात करें माँ और उनके बच्चों कि तो दोनों फ़िलहाल स्वस्थय हैं और अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं. एक ऑटो ड्राइवर के लिए 7 बच्चों को पलना कोई आम बात तो हैं नहीं इसलिए मनोज से सरकार और अस्पताल से गुहार लगाई हैं कि वह उनकी आर्थिक तरीके से मदद करें।
अल्ट्रासाउंड में दो बच्चों का पता चला लेकिन हुआ चार
आपको बता दे कि एक बार जब मनोज की पत्नी खुशबू की तबियत अचानक से ख़राब हो गई. तब मनोज अपनी पत्नी को लेकर ट्रांस यमुना इलाके के जय अंबे अस्पताल में गया। जहाँ पर दोनों दंपती को पता चला कि वो माता-पिता बनने वाले हैं. डॉक्टर ने अल्ट्रासॉउन्ड के मदद से बताया कि वो जुड़वाँ बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं.
7 बच्चों को पालना आसान नहीं हैं ड्राइवर मनोज के लिए
जब खुसबू की डिलीवरी की डेट आई और जब उसका ऑपरेशन किया गया तब पता चला कि वो दो नहीं बल्कि चार बच्चों की माँ बनाने वाली हैं. जिसे तीन लड़की और चार लड़का हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक माँ और बच्चा दोनों स्वस्थय हैं. हालाँकि इन सब के लिए मनोज ने सारे पैसे अपने मालिक से उधार लिए थे. अब वह मदद की गुहार लगा रहा हैं. साथ ही साथ मनोज ने यह भी कहा कि वह अपने बच्चों के लिए पहले से भी ज्यादा मेहनत करेगा।
यह भी पढ़े- अपने ड्राइवर के रिटायरमेंट पर बाड़मेर के कलेक्टर ने किया कुछ ऐसा की देखकर भावुक हुआ पूरा देश!