आने वाली फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ इन दोनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं. इस फिल्म के चर्चा में होने की वजह हैं कि इस फिल्म में लीड रोले में कौन रहेंगे। बता दे कि ‘हेरा फेरी’ के दो स्कीवल में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. अब इसके तीसरे स्कीवल में यह संचय बनी हुई हैं कि अक्षय कुमार लीड रोले में होंगे या नहीं। यही बात हैं जो इस फिल्म को मिडिया की सुर्खियाँ मिली हुई हैं.
अक्षय कुमार ने मुँह-माँगी कीमत न मिलने पर छोड़ी फिल्म
आपको बता दे कि खबर ऐसी है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन लीड रोले में होंगे। अक्षय कुमार के इस फिल्म को छोड़ने की वजह मिडिया के द्वारा बताया गया कि अक्षय कुमार को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आया. इसलिए उन्होंने इस फिल्म से अपना हाथ खींच लिया। लेकिन अक्षय कुमार के इस फिल्म को छोड़ने की वजह ट्रेड एनालिस्ट ने कुछ और ही बताई हैं. ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म को इसलिए नहीं किया क्यूंकि मेकर्स उन्हें उनकी मुँहमाँगी किमत नहीं दे पा रहे थे.
कार्तिक आर्यन लेंगे अक्षय कुमार की जगह
यही वजह है कि इस फिल्म में अक्षय को रिप्लेस करके कार्तिक आर्यन को साइन किया गया. हालाँकि मेकर्स के द्वारा इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई हैं.
80 करोड़ रूपये मांगते हैं अक्षय एक फिल्म के
ट्रेड एनालिस्ट की माने तो उनका कहना हैं कि कोविड के बाद अब कोई भी प्रोडूसर किसी भी स्टार्स को मोटी कीमत अदा करने में सक्षम नहीं हैं. कोविद से पहले किसी भी फिल्म से अच्छी कमाई हो जाती थी. लेकिन कोविड के बाद अब पर्दों पर फिल्मों की कमाई उतनी अच्छी नहीं होती। जितनी पहले होती थी. अगर बात अक्षय कुमार की करें तो वो हमेशा से एक फिल्म के 80 करोड़ जैसी बड़ी रकमों की फीस लेते हैं.
अब चल नहीं रहे हैं अक्षय कुमार
अगर बात अक्षय की हालियां रिलीज़ फिल्मों की करें तो उनकी हाल की फिल्मों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया हैं. जिसकी वजह से मेकर्स अक्षय से उनकी फीस में थोड़ी ढिलाई चाहते हैं. बात अक्षय कुमार की करें तो अक्षय अपने ब्रांड, कद, अनुभव के तहत अपने फीस में तब्दीली नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से ऐसे हालत पैदा हो रहे हैं.
कार्तिक आर्यन के बुलंदियों ने दिलाई उन्हें यह फिल्म
फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ में कार्तिक आर्यन को लेने की वजह पर बात करते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने कहा, मेकर को उनको कास्ट करने की वजह हैं कि कार्तिक आर्यन की फीस की रेंज 35-40 करोड़ रूपये हैं. उनकी हालियां फिल्मों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं. कार्तिक की हाल ही में आई फिल्म ‘भूल भूलाया-2’ ने 260 करोड़ का बिज़नेस किया था।
एक के बाद एक फिल्म निकल रही अक्षय के हाथ से
कार्तिक का प्रर्दशन इस समय काफी अच्छा हैं. इसलिए मेकर्स उनपर अपनी दाव लगा रहे हैं. सिर्फ फिल्म ‘हेरा फेरी-2’ ही नहीं बल्कि एक और फिल्म जो पहले अक्षय कुमार को अप्रोच हुई थी वो अब जॉन अब्राहम को मिली हैं. इसकी वजह भी हैं अक्षय कुमार की हाई फीस.
यह भी पढ़े- इस बार सचमुच हो सकती है सलमान खान की शादी! खुद अपने लिए बहु चुन कर ले आए सलीम खान।