डॉक्टर्स जिन्हें हम भगवान का दूसरा रूप मानते हैं. जिनपर हम आंख मूँद कर विश्वास करते हैं. जब भी हम शारीरिक या मानसिक पीड़ा से जुज रहे होते हैं. हम इन्हीं डॉक्टर्स के पास जाते हैं. एक डॉक्टर बनने के लिए किसी भी इंसान को कड़ी मेहनत और इन्तेहाम से गुजरना पड़ता हैं. डॉक्टर्स के बारे में कई ऐसी रोचक बाते हैं, जिन्हे हम नहीं जानते। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से डॉक्टर्स के बारे में एक बहुत ही रोचक बात बताएंगे। आईये जानते हैं.
इस वजह से डॉक्टर्स ऑपरेशन के समय हरे रंग का लिबास पहनते हैं.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डॉक्टर्स ऑपरेशन के समय हरा लिबास क्यों पहनते हैं? आप सभी जब भी अस्पताल गए होंगे तब आपने वहां मौजूद डॉक्टर्स और नर्स को सफ़ेद लिबास पहने देखा होगा। साथ ही साथ आपने यह भी गौर किया होगा की जब भी डॉक्टर्स किसी के ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थ्रिएटर में जाते हैं तब वो हरे रंग की लिबास पहन लेते हैं. आखिर डॉक्टर्स ऑपरेशन के समय हरा लिबास क्यों पहनते हैं. आइये जानते हैं इसके पीछे की वजह.
पहले से चलन नहीं था ऑपरेशन थ्रिएटर में हरा लिबास पहनने का
डॉक्टर्स ऑपरेशन के समय हरा लिबास क्यों पहनते हैं? आपको बता दे कि डॉक्टर्स के ऑपरेशन के समय हरा लिबास पहनने का चलन पहले से नहीं था. डॉक्टर्स के ऑपरेशन के समय हरा लिबास पहनने का चलन बाद में शुरू हुआ. पहले ऑपरेशन के समय भी डॉक्टर्स सफ़ेद लिबास ही पहने रहते थे. हालांकि बाद में यानी की 20 शताब्दी की शुरुआत में सफ़ेद लिबास पहनने का चलन बदला गया. और फिर इसके बाद डॉक्टर्स को ऑपरेशन के समय हरा लिबास पहनने का चलन शुरू हुआ.
आँखों को सुकून देता हैं हरा लिबास
डॉक्टर्स ऑपरेशन के समय हरा लिबास क्यों पहनते हैं? डॉक्टर्स को ऑपरेशन के समय हरा लिबास पहनने का चलन एक जाने-माने डॉक्टर्स ने शुरू किया। उन्होंने हरे लिबास को इसलिए चुना क्यूंकि उन्हें लग रहा था कि हरे लिबास से ऑपरेशन करने के समय डॉक्टर्स और हेल्पिंग स्टाफ की आँखों को सुकून मिलेगा। उन्होंने ऐसा इसलिए सोचा क्यूंकि शोधकर्ताओं के मुताबिक हरा रंग मन को शांत रखता हैं.
सर्जरी पर फोकस कर पाए इसलिए पहनते हैं हरा लिबास
डॉक्टर्स ऑपरेशन के समय हरा लिबास क्यों पहनते हैं? डॉक्टर्स को ऑपरेशन के समय हरा लिबास पहनाने के पीछे का कारण यह भी था कि कभी-कभी डॉक्टर्स को लंबे समय तक ऑपरेशन थ्रिएटर में बिताना पड़ता हैं. और फिर लंबे समय तक उन्हें लाल रंग के खून को देखना पड़ता हैं. यह लाल खून इन डॉक्टर्स के आखों पर काफी गहरा प्रभाव डालता हैं. इससे ये हो सकता हैं कि डॉक्टर्स सर्जरी पर फोकस ना कर पाए. इसी से बचने के लिए डॉक्टर्स को ऑपरेशन थ्रिएटर में हरे रंग का लिबास पहनने के लिए कहा जाता हैं.
भ्रम पैदा होने से रोकता है हरा लिबास
डॉक्टर्स ऑपरेशन के समय हरा लिबास क्यों पहनते हैं? विजुअल एक्सपर्ट्स का मानना है कि सफ़ेद लिबास पहनकर ऑपरेशन थ्रिएटर में इसलिए नहीं जाना चाहिए क्यूंकि लाल रंग के खून को लगातार देखने के बाद आगे वहां मौजूद डॉक्टर्स सफ़ेद रंग को देखते हैं तो उन्हें हरा रंग दिखने का भ्रम पैदा होता हैं. आपको बता दे कि वैज्ञानिक भाषा में इसे ‘विजुअल इलयूशन’ कहते हैं.
यह भी पढ़े- हार्ट फेल होने के 5 संकेतों से सतर्क हो जाएं, वरना ज़िन्दगी से हाथ धो बैठोगे