मुकेश अंबानी के घर आई डबल ख़ुशी ,ईशा अंबानी ने दिया जुड़वाँ बच्चों को जन्म

रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के घर एक बड़ी खुशखबरी आई है। मुकेश अंबानी नाना बन चुके है। जी हाँ ,बीते 19 नवंबर को मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया। ईशा अंबानी, मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी है।

आपको बता दे की ईशा अंबानी साल 2018 में उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के संग शादी के बंधन में बंधी थी। साल 2022 में ईशा और आनंद जुड़वाँ बच्चों के माता-पिता बने। उनके दोनों बच्चें एकदम स्वास्थ्य और तंदुरुस्त हैं। ईशा और आनंद की बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा गया है।

mukesh-ambanis-daughter-isha-ambani-gave-birth-to-twins

साल 2018 में ईशा और आनंद ने की शादी

आपको बता दे की ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर, 2018 में हुई थी। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल बचपन के दोस्त थे।ईशा अंबानी ,मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती बेटी है। ईशा ,अपने पिता मुकेश अंबानी के बिज़नेस में उनका हाथ बटाती है। आपको बता दे की ईशा अंबानी ने साल 2014 में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जिओ के बोर्ड में अपनी जगह बना ली थी।

mukesh-ambanis-daughter-isha-ambani-gave-birth-to-twins

आपको बता दे की साल 2015 में ईशा ने एशिया की सबसे शक्तिशाली अपकमिंग बिज़नेस वीमेन की लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। उनका सबसे पहला और अहम प्रोजेक्ट रिलायंस जिओ रहा। ईशा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के लिए डिजिटल, एडवर्टाइजमेंट, कम्यूनिकेशन और क्रिएटिव सहित सभी मार्केटिंग टीमों के लिए स्ट्रैटेजी डेवलपमेंट और उनका इम्प्लीमेंटशन देखती हैं। साल 2016 में फैशन पोर्टल Ajio की लॉन्चिंग ईशा अंबानी के निर्देशन में हुआ था। Ajio रिलायंस समूह का मल्टी ब्रांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है।

mukesh-ambanis-daughter-isha-ambani-gave-birth-to-twins

ईशा और आनंद की शैक्षणिक योग्यता

आनंद पीरामल ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री ली है । इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है। ईशा अंबानी की बात करे तो उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्राप्त की है। अपने पिता के बिज़नेस को संभालने से पहले ईशा अंबानी नौकरी भी कर चुकी हैं। उन्होंने न्यूयोर्क के McKinsey&Company में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम किया था।

यह भी पढ़े : किसी समय पैसो की कमी के कारण बस में सफर करने वाली नीता अंबानी आज पीती है 3 लाख की चाय, जीती हैं इतनी आलीशान ज़िंदगी जानिये