भारत में पहले नबाबों का चलन काफी ज्यादा था. उस जमाने में भी ये नबाब काफी ज्यादा अमीर होते हैं. इनके पास कई महल हुआ करती थी. बेशुमार धन दौलत हुआ करते थे. हीरे-मोती से ये नबाब लदे हुए होते थे. इनकी शानों-शौकत देखने लायक होती थी. उस समय ये ही अपनी प्रजा के मालिक होते थे. हर चीज में सिर्फ इनका ही फैसला चलता था. उस समय इनकी आन-बान शान अलग ही होती थी. अंग्रेज भी इनके नीचे अपना सिर झुकाते थे.
लेकिन जब हमारा देश आज़ाद हुआ. तब नबाबों के चलन में कमी आई. देश गणतंत्र तरीके से चलने लगा. नबाबों को अपना राज-तंत्र छोड़ना पड़ा. हालंकि इनकी प्रॉपर्टी और राजसी शानो-सौकत में कोई कटौती नहीं की गई. धीरे-धीरे समय के साथ नबाबों के चलन के कटौती आई. अब हमारे देश में इक्के-दुक्के ही नबाब या राजसी परिवार रह गए हैं.
पटौदी पैलेस के नबाब हैं सैफ अली खान
नबाबों और राजसी परिवारों का अभी थोड़ा बहुत चलन हमें राजस्थान, लखनऊ और जम्मू-कश्मीर में देखने को मिल जाता हैं. बाकी जगहों से ये पूरी तरह ख़त्म हो चुका हैं. आपको बता दे कि इन नबाबों के वंशज अभी भी हमारे देश में मौजूद हैं. इन्हीं नबाबों के वंशजो में से एक हैं, बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान. आपको बता दे कि सैफ अली खान लखनऊ के नबाब मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. सैफ अली खान को हम छोटे नबाब के नाम से भी जानते हैं.
अपनी ही प्रॉपर्टी के लिए सैफ को चुकानी पड़ी थी भारी रकम
सैफ पटौदी खानदान के नबाब हैं. सैफ अली खान के पिता सैफ के नाम पुरे देश में फ़ैली अपनी कई सारी प्रॉपर्टीज की हैं. इन्हीं प्रॉपर्टीज में से एक प्रॉपर्टी जो सैफ के पिता ने सैफ अली खान के नाम किया वो था पटौदी पैलेस। आपको बता दे कि अब सैफ को अपनी ही इस प्रॉपर्टी को पाने के लिए बड़ी कीमत देनी पड़ी हैं. आखिर ये कैसे हो सकता हैं कि सैफ अपनी ही प्रॉपर्टी के लिए पैसे दे. आईये जानते हैं इसके पीछे का पूरा किस्सा।
पैलेस को किराये पर लेने वाले ने ही उल्टा सैफ से माँगा पैसा
दरसअल बात कुछ ऐसी थी कि सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी की मृत्यु के बाद पटौदी पैलेस नीमराणा हॉटेल्स को किराए पर मिल गया था. जिसमें नीमराणा और फ्रांसीसी मिलकर होटल चलते थे. जब फ्रांसीसी की मृत्यु हुई तब नीमराणा ने सैफ अली से अपने इस पैलेस को वापस लेने की बात कही. सैफ भी इसके लिए आराम से मान गए. लेकिन फिर बाद में नीमराणा ने उनके सामने एक ऐसी सर्त रखी जिसे सुनकर सैफ हैरान हो उठे.
अपनी ही प्रॉपर्टी के लिए सैफ ने चुकाया कीमत
नीमराणा ने सैफ को उनकी ही प्रॉपर्टी के लिए उन्हें कीमत देने को कहा. पहले तो सैफ ने नीमराणा की बातों को मज़ाक में लिया। क्यूंकि उनकी ही प्रॉपर्टी के लिए उन्हें कीमत चुकाने को कहा जा रहा था. लेकिन फिर बाद में सैफ ने नीमराणा को पैसे दे दिया। यह वाक्या खुद सैफ ने दुनिया को बताई थी. सैफ अली खान के मुताबिक पटौदी पैलेस उनके पुरखों की संपत्ति हैं. जिसे पाने के लिए वो कोई भी कीमत अदा कर सकते हैं.
अरावली की पहाड़ियों पर स्थित हैं पैलेस
आपको बता दे कि पटौदी पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों पर स्थित हैं. इस पैलेस की कीमत अभी के समय में 800 करोड़ रूपये हैं. इस पैलेस को एक अलग ही तरीके से बनाया गया हैं. पटौदी पैलेस 150 कमरों का पैलेस हैं. यह पैलेस कुल 10 एकड़ में फैला हैं. इस पैलेस की अभी की देखभाल सैफ अली खान की माँ शाएमीला टैगोर करती हैं. इस पैलेस की देखभाल के लिए इसमें 100 से अधिक नौकर मौजूद हैं.