ऑफिस, मॉल, सिनेमाहॉल इत्यादि एक ऐसी जगह हैं जहाँ पब्लिक की भीड़ हमेशा और सबसे ज्यादा होती हैं. यहाँ का माहौल घर से बिल्कुल ही अलग होता हैं. यह बहुत ही स्टाइलिश तरीके के डिज़ाइन किया गया होता हैं. यहाँ की हर एक चीज बहुत ही यूनिक होती हैं. ये कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए हर कुछ बहुत ही यूनिक रखते हैं. अगर हम यहाँ के टॉयलेट की भी बात करें तो यहाँ के टॉयलेट बहुत ही ज्यादा साफ़ रहते हैं. आम तौर पर कही के भी टॉयलेट इतने साफ़ नहीं होते हैं जितने यहाँ के होते हैं.
मॉल, सिनेमाघरों में इसलिए होता हैं टॉयलेट में नीचे से खुला दरवाज़ा
ये टॉयलेट में भी इस्तेमाल किये जाने वाले हर एक चीज को बहुत ही यूनिक रखते हैं. जितना ये अपने बाकी एरिया को साफ़ रखते हैं उससे कई गुणा ज्यादा ये अपने टॉयलेट को साफ़ रखवाते हैं. लेकिन क्या आपने इन सब जगहों के टॉयलेट की एक चीज पर गौर फ़रमाया हैं. आपमें से बहुतों ने यहाँ के टॉयलेट के दरवाजें पर जरूर ही गौर फरमाया होगा। यहाँ के दरवाज़ों पर गौर फरमाने वाली बात इसलिए है. क्यूंकि आप सभी ने देखा ही होगा कि यहाँ के दरवाज़े नीचे से खुले रहते हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि यहाँ बने टॉयलेट के दरवाज़े नीचे से खुले हुए क्यों होते हैं. आज हम आपको आपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे कि ऐसे जगहों पर बने टॉयलेट के दरवाज़े नीचे से खुले हुए क्यों होते हैं. तो आईये जानते हैं कि ऐसा क्यों होता हैं.
टॉयलेट में नीचे खुला रखने के ये फायदे होते हैं
आपको बता दे कि ऐसे जगहों पर टॉयलेट के दरवाज़े छोटे रखने के कई सारे कारण होते हैं. आईये जानतें हैं कौन-कौन से हैं वो कारण। ऐसे जगहों पर नीचे से खुला दरवाज़ा रखने का सबसे पहला और महत्वपूर्ण कारण यह होता है कि यह टिकाऊ होता हैं. इसके साथ ही साथ साफ़ करने में भी आसान होता हैं. वहीं इसके पीछे का दूसरा कारण यह हैं कि नीचे से लंबे दरवाज़े पानी और नमी के कारण ख़राब हो जाते हैं. लेकिन नीचे से छोटे दरवाज़े में इस तरह का कुछ नहीं होता हैं.
लोगों ने टॉयलेट में नीचे से खुले दरवाज़े पर कहा
ऐसे जगहों पर छोटे दरवाज़े होने के पीछे का कारण बताते हुए कई लोगों ने भी अपने-अपने जबाब दिए. Quara पर इस सवाल के जबाब में कई सारे लोगों में एक ने लिखा, ‘गंदी बदबूदार हवा साफ हवा से वज़नदार होती है. यह हवा नीचे ज़मीन पर बैठती जाती है और टॉयलेट को इस्तेमाल लायक नहीं रखती. इसका साधारण सा उपाय है टॉयलेट को नीचे से खुला रखना. इससे यह बदबूदार हवा बाहर निकल जाये और टॉयलेट इस्तेमाल करने मे बाद आने वाले को दिक्कत न हो.’
प्राइवेसी में कोई फर्क नही पड़ता है
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘मॉल मे बने टायलेट मे इगंलिश शीट लगी होती है तो पहली बात नीचे से दरवाजा खुला होने से प्राइवेसी में कोई फर्क नही पड़ता है. दूसरी बात किसी भी प्रकार की गड़बड़ होने पर तुरंत समस्या समझ मे आ जाएगी, और सुधार करने मे समय कम लगेगा तथा तोड़-फोड़ न्यूनतम होगी.’