हिंदी धर्म और हिन्दू शास्त्रों में शनि को न्याय का देवता माना गया हैं. शनि देव लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल देते हैं. इसलिए उन्हें कर्मफलदाता भी कहते हैं. शास्रों में शनि देव के प्रकोप को बेहद ही खतरनाक बताया गया हैं. शनि देव की पूजा के लिए शनिवार का दिन सुनिश्चित किया गया हैं. लोग शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए कई सारे उपाय करते हैं. शनि देव उनसे नाराज़ ना हो जाये इसलिए लोग हर वो काम करते हैं, जिनसे शनि देव प्रसन्न रहते हैं. शनि देव को झूठ, कपट, छल ,लड़ाई-झगड़ा, चोरी, माया इत्यादी बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. जो लोग यह सब सब काम करते हैं, शनि उनसे रुष्ट हो जाते हैं. फिर ऐसे लोगों को शनि उनके कर्म फल के अनुसार दंड भी देते हैं.
आपको बता दे कि हिन्दू शास्त्रों के अनुसार शनि देव को कलियुग का न्यायधीश माना जाता हैं। शनि देव का प्रभाव लोगों पर उनके राशियों के अनुसार भी पड़ता हैं. शनि देव को मकर और कुंभ राशि का स्वामी माना गया हैं. इसलिए शनि की कृपा हमेशा इन दो राशियों पर रहती हैं. इन दो राशी वाले लोगों को कभी भी शनि के प्रकोप का सामना नहीं करना पड़ता हैं.
कुंभ और मकर हैं शनि के सबसे प्रिय
हालांकि इन दो राशियों के अलावा भी और भी कई राशियाँ हैं जो शनि को प्रिय हैं. मकर और कुंभ की तरह ही इन राशियों पर शनि की विशेष कृपा होती हैं. इन राशियों को भी शनि के प्रकोप का सामना करना नहीं पड़ता हैं. तो आईये जानते हैं कि मकर और कुंभ के अलावा और कौन-कौन सी हैं ये राशियाँ। साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि मकर और कुंभ के साथ कैसा प्रभाव होता हैं शनि देव का इन राशियों पर.
मकर राशि
शनि देव को यह राशि सबसे ज्यादा प्रिय हैं. मकर राशि सबसे ज्यादा प्रिये होने का कारण यह हैं कि शनि इस राशि के स्वामी हैं. मकर राशि के स्वामी होने के कारण शनि इस राशि पर अपनी साढ़ेसाती और ढ़ैय्या का प्रभाव कम ही दिखाते हैं. इन्हें शनि देव ज्यादा कष्ट नहीं देते हैं. शनि हमेशा अपनी विशेष कृपा इस राशि पर बनाये रखते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि भी शनि देव को काफी ज्यादा प्रिये हैं. क्यूंकि शनि देव कुंभ राशि के भी स्वामी हैं. कुंभ राशि वालों को शनि कभी भी आर्थिक तंगी का शिकार नहीं होने देते हैं. कुम्भ राशि वालों को शनि के कृपा से कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं. इन पर भी शनि के विशेष कृपा होती हैं.
वृषभ राशि
शास्त्रों के अनुसार वृषभ राशि के स्वामी शुक्र देव को माना जाता हैं. और शुक्रदेव के राशियों में शनि योगकारक माने जाते हैं. इसलिए शनि देव वृषभ राशि पर अपना ज्यादा प्रकोप नहीं दिखाते हैं. शनि इन राशियों पर भी अपना विशेष फल बरसाते हैं. वृषभ राशि भी उनकी प्रिये राशियों में से एक हैं.
तुला राशि
तुला राशि भी शनि देव को बहुत ही ज्यादा प्रिय हैं. तुला राशि के स्वामी भी शुक्र देव को ही माना गया हैं. लेकिन शनि देव के योगकारक होने के कारण इस राशि को भी शनि देव का विशेष फल मिलता हैं. तुला राशि में शनि उच्च होते हैं. तुला राशि वालों के जीवन में सफलता पाने में शनि देव का काफी ज्यादा प्रभाव रहता हैं.