अभिनेता अभय देओल जो की सनी देओल के भाई हैं अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. अभय देओल ने वैसे तो ज्यादा फिल्में नहीं की हैं लेकिन उनकी जितनी भी फिल्में सबमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया हैं. अभय देओल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘सोचा ना था ‘ से किया था. इस फिल्म को इम्तियाज़ अली ने डायरेक्ट की थी. जो की साल 2005 में रिलीज़ की गई थी. इसके बाद अभय ने और भी कई सारी फिल्मों में काम किया। अभय देओल ने कई सारी हिट फिल्में भी दी और उनकी कई सारी फिल्मे फ्लॉप भी हुई.
हालाँकि अभय देओल अपने भाई सनी देओल की तरह बॉलीवुड में ज्यादा सफल नहीं हो पाए. जितना लोग सनी देओल को जानते हैं. उतना लोग अभय देओल को नहीं जानते हैं. हाल के समय में अभय बॉलीवुड से एक गुमनाम चेहरा बन गए हैं. अब वो ज्यादा फिल्मो में नज़र नहीं आते हैं. लेकिन अभय देओल को लोग हमेशा से किसी गलत चीज के खिलाफ प्रखर रूप से बोलते हुए पाते हैं.
अभय देओल ने खोला म्यूजिक इंडस्ट्री का काला राज़
आज हम आपको अभय के प्रखर आवाज़ से ही संबंधित के हैरान कर दने वाला किस्सा बताने जा रहे हैं. जी हां आज हम आपको अभय के मुखर आवाज़ से संबंधित जो किस्सा सुनाने जा रहे हैं.उसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। बता दे कि यह घटना साल 2014 की हैं. इस साल एक बार अभय देओल रेड कार्पेट पर सूजी हुई आँखों के साथ आये थे. अभय को इस तरह देखकर हर कोई हैरान रह गया था. आईये जानते हैं कि आखिर कैसे हुआ था अभय डॉ का यह हाल.
सूजी आँखों के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचे अभय देओल
दरअसल यह बात तब की हैं जब अभय के पहले प्रोडक्शन वेंचर ‘वन बाई टू’ की रिलीज पर से कुछ दिन पहले एक स्क्रीन अवार्ड पर अभय अपने कली और सूजी आँखों के साथ पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने रेड कार्पेट पर अपनी सूजी आँखों के साथ ही वाक किया। जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे. आपको बता दे कि जब मिडिया ने अभय से इस बारे में पूछा तब अभय ने इसका जबाब दिया की वह ठीक नहीं हैं.
टी-सीरीज पर लगाया दादागीरी करने का आरोप
अभय ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं अभी मुख्य संगीत कंपनी से मार खाकर आ रहा हूँ. मेरी फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। मेरा म्यूजिक अभी रिलीज नहीं हुआ है क्योंकि म्यूजिक कंपनी चाहती है कि मैं संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय से एक क्लॉज साइन करवा लूं जो गैरकानूनी है।’ अभय ने आगे अपनी बातों को रखते हुए उस मुख्य संगीत कंपनी का खुलासा किया और कहा कि वह म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज है। इसके बाद अभय ने इस घटना का जिक्र करते हुए फेसबुक पर भी एक पोस्ट लिखा।
फेसबुक पर भी लिखा टी-सीरीज के खिलाफ
आपको बता दे कि अभय देओल ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट करते हुए एक खुला पत्र लिखा और उसमे उस घटना का जिक्र भी किया। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपनी कली आँखों वाली तस्वीर भी सांझा की। अभय देओल ने अपने इस पत्र में लिखा, “पूरी संगीत बिरादरी रिकॉर्ड लेबल के खिलाफ है क्योंकि वे संगीतकारों से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की अपेक्षा करते हैं जो कानून के खिलाफ है। मेरे जैसे निर्माताओं से यह सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जाती है कि वे हस्ताक्षर करें। यानी अगर किसी को कानून तोड़ने के लिए गिरफ्तार किया जाता है तो वह निर्माता होगा!”
अभय ने आगे लिखा, ”मैं भी कलाकारों के शोषण के खिलाफ हूं। मैं उनके अधिकारों में विश्वास करता हूं और यहां तक कि अगर कोई संगीतकार इस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार था, तो भी मैं उसे इसके खिलाफ सलाह दूंगा। नतीजतन, मेरे पास बाजार में कोई एल्बम नहीं है। वास्तव में, अब मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर संगीत कंपनी टीवी चैनलों से मेरे प्रोमो को वापस ले ले। मेरे पास वैसे भी रेडियो प्ले नहीं है।”
टी-सीरीज ने किया अभय देओल के इलज़ाम से इंकार
अभय के इस इलज़ाम से पूरी की पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हिल गई थी. हालाँकि अभय के इस इलज़ाम का जबाब देते हुए टी-सीरीज ने इन सारी बातों से इंकार कर दिया था. अब यह बात कितनी सच हैं यह तो कोई कह नहीं सकता। लेकिन अभय देओल ने बिना डरे हुए हिम्मत से अपनी बात और गलत के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई। जो कि अब कम ही किसी अभिनेता या अभिनेत्री में देखने को मिलता हैं.