आज हम आपको बहुत ही दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं. आज हम आपको दुनिया की कुछ अजीबों-गरीब गांव के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही साथ इन गांव के कुछ अनसुनी कहानियों के बारे में भी हम आपको बताएंगे। आज हम आपको जिन गांव के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी कहानियां आपको अचरज में डाल सकती हैं. इन गांव की ये अनसुनी कहानियों के बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे। तो आईये जानते हैं कौन-कौन से हैं ये गांव। और क्या हैं इन गांव की अनसुनी कहानियां।
1. होकसे गांव
यह विचित्र नाम वाला गांव नेपाल में स्थित हैं. इस गांव को एक किडनी वाला गांव भी कहते हैं. आपको बता दे कि इस गांव को एक किडनी वाला गांव इसलिए कहते हैं क्यूंकि इस गांव में मौजूद सभी लोगों के पास एक ही किडनी मौजूद हैं. इसके पीछे की वजह भी बहुत ही हैरान कर देने वाली हैं. बता दे कि इस गांव के लोगों के पास एक किडनी इसलिए मौजूद हैं क्यूंकि ये अपना गुजरा करने के लिए एक किडनी बेच देते हैं. सबसे ज्यादा आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की जिस किडनी की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. उस किडनी की कीमत यहाँ महज 2000 रूपये हैं.
2. ड्वार्फ विलेज
अंग्रेजी नाम वाला यह गांव भारत में नहीं बल्कि चीन में स्थित हैं. इस गांव को बौनों का गांव भी कहते हैं. क्यूंकि इस अजीब नाम वाले इस गांव में रहने वाले सभी लोग बौने ही हैं. यहाँ के सभी लोगों के बौने होने के पीछे का कारण यह की जब यहाँ कोई बच्चा जन्म लेता हैं तो वह 5-6 साल के बाद बढ़ना बंद कर देता हैं. जिसकी वजह से यहाँ के लोग बढ़ते नहीं हैं और बौने रह जाते हैं. लेकिन यहाँ के गांव वालों की कुछ और ही मान्यता हैं बौने हो लेकर। यहाँ के गांव वालों का मानना हैं कि एक बार वांग नाम का एक व्यक्ति को एक अजीबों-गरीब दिखने वाला काले रंग का कछुआ मिला। इस कछुए का ऐसा रंग रूप देखकर यहाँ के गांव वाले हैरान रह गए और ये सोच में पर गए कि उसे खाये या ना खाये। लेकिन अंत में सब ने उस कछुए को बनाकर खा लिया। जिसके बाद से ही वहां पैसा होने वाले बच्चे बौने पैदा होने लगे.
3. गिएर्थून गांव (बिना सड़क वाला गांव)
आज के समय इस तरह के नाम सुनकर आप आश्चार्य में पर सकते हैं कि क्या सच में ऐसा गांव होता हैं. आप सोच रहे होंगे कि आज के समय में कौन सा ऐसा गांव हैं जो बिना सड़क के हैं. लेकिन ऐसा गांव मौजूद हैं जो जहाँ सड़क मौजूद नहीं हैं. यह गांव नीदरलैंड में स्थित हैं. और इस गांव का नाम गिएर्थून गांव हैं. यह गांव बहुत ही ज्यादा सुंदर हैं. लेकिन यह एक बहुत ही अजीब वजह से भी फेमस हैं. बता दे कि इस गाँव में एक भी वाहन नहीं हैं और ना ही यहाँ कोई वाहन नज़र आता हैं. इसकी वजह यहाँ सड़क का ना होना हैं। ‘बिना सड़क वाला गांव’ यह नाम पड़ने के पीछे एक और दिलचस्प किस्सा हैं. दरअसल यह गांव एक नदी के ऊपर बसा हुआ हैं. इसलिए यहाँ के लोग आने-जाने के लिए नावं का सहारा लेते हैं. यही वजह हैं की यहाँ सड़क मौजूद नहीं हैं.
4. नीला गांव
नीला गांव यह नाम सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर लग सकता हैं. लेकिन सच में एक गांव ऐसा हैं जिसका नाम ‘नीला गांव’ ही हैं. बता दे कि यह गांव स्पेन में स्थित हैं. स्पेन में स्थित यह गांव पूरे नीले रंग का हैं. इस गांव को नीले रंग के होने के पीछे का कारण यह था कि यहाँ ‘द स्मर्फ 3 दी’ फिल्म की शूटिंग हुई थी जिस दौरान यहाँ मौजूद सभी घर को नीले रंग में रंगा गया था. फिर बाद में यहाँ के लोगों ने सोचा की वो अब हमेशा अपने घर को नीले रंग में ही रगेंगे। और तभी से इस गांव का नाम नीला गांव पर गया.