प्यार के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। प्यार के लिए लोग हर सीमा को लांघ जाते हैं. प्यार के लिए लोग अपना देश, अपना धर्म, अपना मजहब, अपनी जाति हर कुछ छोड़ देते हैं. प्यार के सामने लोगों को कुछ नहीं दिखता। लोग अपने प्यार को पाने के लिए हर मुसीबत को झेलने के लिए तैयार रहते हैं. प्यार एक ऐसी चीज हैं जिसके सामने लोग कुछ भी नहीं सोचते। उनके लिए अपने प्यार के सामने कोई जाति, कोइ धर्म, कोइ देश कुछ भी मायने नहीं रखता। हमने कई सारी ऐसी कहानियाँ सुनी हैं. जिसमें हमने अपने प्यार को पाने के लिए लोगों को अपना धर्म तक त्यागते हुए देखा हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं जिसमे अपने प्यार को पाने के लिए एक लड़की ने अपना धर्म त्याग दिया। आईये जानते हैं कि इसके बारे में विस्तार से.
प्यार के लिए लड़की ने बदला अपना धर्म
आपको बता दे कि आज हम आपको जिस प्रेमी जोड़े के बारे में बताने जा रहे हैं वह मंदसौर के रहने वाले हैं. मंदसौर एक ऐसी जगह हैं जो इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ हैं. अपने प्यार के लिए अपना धर्म बदल लेने का मामला यहाँ बढ़ता जा रहा हैं. पिछले 6 महीने में यह 5 वां मामला हैं. जब किसी प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार को पाने के लिए अपना धर्म बदला हैं. जिस वजह से ये जगह इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
मुस्लिम धर्म छोड़ सनातम धर्म अपनाया
मंदसौर में हाल ही में एक मुस्लिम लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए सनातम धर्म को स्वीकार कर लिया। बता दे कि मंदसौर की ही नाजनीन नाम की एक युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए यहाँ के ही गायत्री मंदिर में सनातन धर्म को स्वीकार कर हिन्दू रीती-रिवाज़ से अपने प्यार दीपक से शादी की. जो इस समय सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ हैं. इतना ही नहीं नाजनीन ने अपना नाम तक बदल लिया। अब उसने अपना नाम नैंसी रखा हैं.
टिकटॉक के जरिये मिले दोनों
आपको बता दे कि नाजनीन बानो और दीपक गोस्वामी की प्रेम कहानी की शुरुआत टिकटॉक के जरिये हुई थी. दोनों आज से चार साल पहले टिकटॉक पर मिले थे. टिकटॉक से ही दोनों दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया. दोनों एक ही मुहल्ले के भी रहने वाले हैं. दोनों का प्यार धीरे-धीरे इतना गहरा हुआ कि दोनों ने अपने घर को छोड़कर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया। फिर क्या था दोनों अपने घर को छोड़कर भाग गए और 6 महीने के लिए एक दूसरे के साथ रहे.
6 महीने घर से भागकर रहे दोनों
6 महीने साथ रहने के बाद दोनों फिर वापस घर लौटकर आ गए. जिसके बाद दीपक के घरवालों ने उसकी शादी कही और तय कर दी. जिसे सुनकर नाजनीन ने दीपक से अपना धर्म परिवर्तन कर उससे शादी करने के बात कही. फिर नाजनीन की बात सुनकर दीपक ने अपने परिवारवालों से इसके बारे में बात की. दीपक के परिवार वाले भी नाजनीन का धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए तैयार हो गए।
पैर का पता चलने पर घरवालों ने की मारपीट
आपको बता दे कि दीपक की उम्र 22 साल हैं और वह कॉमर्स फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट हैं. वहीं नाजनीन की उम्र महज 19 साल हैं और नाजनीन ने सिर्फ 9 वीं क्लास तक पढ़ाई कर रखी हैं. दोनों की शादी में संत भी शामिल हुए थे. इन संतो ने दोनों को शादी के बाद आशीर्वाद भी दिया। मिडिया से अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए दीपक ने बताया कि, वो और नाजनीन टिकटॉक पर साल 2019 में मिले थे. यहाँ से ही दोनों दोस्त बने। और फिर एक दूसरे से घंटो-घंटो बात करने लगे. जब टिक टॉक बन हुआ तो दोनों ने अपना नंबर एक्सचेंज किया। फिर दोनों फ़ोन पर बात करने लगे. फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
धर्म बदलने पर शादी के लिए तैयार हुए घरवालें
दीपक आगे बताते हैं कि इसी बीच दोनों के प्यार के बारे में नाजनीन के घरवालों को पता चल गया. फिर उन्होंने नाजनीन के साथ मारपीट शुरू कर दी. और हम दोनों का बात करना भी बंद कर दिया। इसी समय मेरे घरवालों ने भी मेरे शादी कही और तय कर दी थी. इन सब हालत को देखकर मैं और नाजनीन घर छोड़कर भाग गए और अब हम वापस आये हैं. जब हमारे घरवालें शादी के लिए तैयार हुए हैं.
धर्म परिवर्तन पर नाजनीन ने कहा
फिलहाल दोनों ने अपनी जान का खतरा बताकर पुलिस में एफआईआर दर्ज़ कराई हैं. दोनों ने अपनी जान की रक्षा के लिए पुलिस से गुहार भी लगाई हैं. नाजनीन ने भी मिडिया से बातचीत करते हुए कहा , ‘मैंने धर्म परिवर्तन अपनी मर्जी से किया है. मेरे ऊपर कोई दवाब नहीं था. मैं दीपक से बेइंतहा प्यार करती थी, करती हूं और करती रहूंगी. मैं अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार थी. मुझे अपनी जिंदगी दीपक से साथ ही गुजारनी है. मैं इस शादी से बेहद खुश हूं. मैंने गायत्री परिवार में आकर पहले धर्म परिवर्तन किया, फिर मेरी शादी हुई. मुझे ससुराल में ही रहना है इसलिए मुझे सुरक्षा चाहिए.’