क्या आप जानते हैं शादी से पहले मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी कौन सी करती थी नौकरी? और फिर कैसे बनी अंबानी परिवार की बहू…

दुनिया भर के सबसे अमीर मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता उनके चर्चे चारों ओर सुनाई देते हैं लेकिन आज हम आपको उनकी रही सी के बारे में नहीं बल्कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी से जुड़े कुछ वाक्य सुनाएंगे कि कैसे हुई नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी आखिर किसने करवाई थी यह शादी और शादी से पहले नीता अंबानी कौन सी जॉब करती थी आज हम आपको पूरी कहानी बताएंगे आखिर कैसे अंबानी परिवार की बहू बनी नीता अंबानी।


जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं मुकेश अंबानी बहुत बड़ा एक नाम है उन्होंने अपने पिता धीरूभाई अंबानी की विरासत को बहुत आगे तक पहुंचाया है काफी बड़े शिखर पर ले कर गए हैं वह इस विरासत को मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी से शादी की थी सीता अंबानी में किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम सुंदर नजर नहीं आती है मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दोनों ही लोकप्रिय चेहरों में से एक है सन 1985 में 8 मार्च को इन दोनों की शादी हुई थी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी को पूरे 36 साल हो चुके हैं दोनों में 6 साल का अंतर है।



नीता को मुकेश के लिए धीरु भाई ने ही चुना था. अंबानी परिवार की बहू बनने से पहले नीता 800 रुपये की तनख़्वाह पर स्कूल में नौकरी करती थीं.अपनी शादी में मुकेश अंबानी सूट पहन रखा था और माथे पर पगड़ी पहन रही थी. वहीं नीता अपनी शादी में बेहद साधारण अंदाज में नज़र आई थी.बताया जाता है कि शादी के बाद भी नीता स्कूल की नौकरी करती थीं लेकिन जब उन्हें बच्चे हुए तो उन्होंने नौकरी छोड़ना उचित समझा. फिर अपने बच्चों की परवरिश को ही उन्होंने पूरा समय दिया. मुकेश और नीता तीन बच्चों के माता-पिता हैं. दो बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी. जबकि एक बेटी ईशा अंबानीअंबानी।



मुकेश और नीता अम्बानी के तीन में से दो बच्चों की शादी हो चुकी हैं. कपल के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने साल 2019 में श्लोका मेहता से शादी की थी. दोनों एक बेटे के माता-पिता भी बन चुके हैं.इस तरह से मुकेश और नीता दादा-दादी भी बन चुके हैं. वहीं कपल की बेटी ईशा अंबानी ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद पीरामल से शादी की थी.दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते है और नीता अम्बानी ने शुरू से ही परिवार को हमेशा से ही एक साथ रखा है।