आज हम आपको एक बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना बताने जा रहे हैं. बता दे कि यह घटना हमारे देश की नहीं बल्कि विदेश की हैं. आज हम आपको जिस देश की घटना के बारे में बताने जा रहे हैं वो देश मेक्सिको हैं. मेक्सिको में सब कोई उस वक़्त हैरान हो गए. जब एक कुत्ता किसी इंसान का सर अपने मुँह में लिए भाग रहा था. यह सीन देखते ही पूरे मेक्सिको में शोर मच गया. हर कोई इस भयाभह घटना को देखकर डर गया. आईये जानते हैं इस घटना के बारे विस्तार से.
इंसान का सर मुंह में लिए भाग रहा था कुत्ता
बता दे की एक कुत्ता कही से एक इंसान का सर अपने मुँह में लिए कही उसे खाने के लिए जा रहा था. जैसे ही लोगों ने कुत्ते के मुँह में इंसान का सर देखा। वह डर गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. कुत्ते को इंसान का सर मुँह में रखकर जाते देख किसी ने उसका वीडियो बना लिया। जो इस समय सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा हैं वीडियो
बता दे कि इस वीडियो में दिखता हैं कि मेक्सिको के शहर जाकाटेकस में सड़क पर अचानक से एक कुत्ता दौड़ते हुए आता हैं. जिसके मुँह में किसी इंसान का सर दिखता हैं। जिस वहाँ मौजूद लोग देखकर हैरान हो जाते हैं और साथ ही साथ डर भी जाते हैं. आपको बता दे कि यह वीडियो देखकर आपको लगेगा कि यह वीडियो किसी हॉरर फिल्म का हैं.
क्राइम स्थल से इंसान का सर लेकर भागा था कुत्ता
बता कि जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ततकाल ही इस घटना को संज्ञान में ली. और फिर बड़ी मुसक्कत से पुलिस ने कुत्ते को पकड़ा और उसके मुँह से इंसान का सर निकाला। बाद में पुलिस के इन्वेस्टिगेशन से पता चला कि कुत्ते ने इंसान का सर एक क्राइम प्लेस के उठाया था. जिसे वह खाने के लिए ले जा रहा था. मेक्सिको के न्यूज़ चैनेल के मुताबिक पुलिस जब तक क्राइम सीन को सिक्योर कर पाते उससे पहले ही कुत्ता इंसान के सर को लेकर भाग जाता हैं.
Dog walking with Human Head in its Snout 😳⚠️ Monte Escobedo, Zacatecas, Mexico 📍 pic.twitter.com/566FjXCxmG
— Ibar Yahawadah 🔥💯 (@IbarYahawadah) November 1, 2022
पुलिस ने छिना कुत्ते से इंसान का सर
जब इस घटना को लेकर कानून प्रवर्तन अधिकारी से सवाल किया गया तब उन्होंने बताया कि बुधवार को मोटें एस्कोबेडो शहर में एक स्वचालित टेलर बूथ में किसी इंसान के सिर और शरीर के कुछ हिस्से मिले थे. मृतक इंसान कौन हैं इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई हैं. मृतक के शरीर के बाकी हिस्से भी अभी तक नहीं मिले हैं. बता दे कि अभी मृतक की पहचान के लिए कुत्ते से बचाकर उसके सर को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया हैं. ताकि मृतक के जेंडर की पहचान की जाये।