हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जो भारत की संस्कृति और आस्था को शर्मसार करता है. भारत हमेशा से इस मान्यता को मानता है कि ‘अतिथि देवो भव:’. लेकिन हाल ही की हुई घटना हमारी इस मान्यता पर ढेरों सवाल खड़ी करती हैं. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीज इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जो भारत की मान्यता संस्कृति पर सवाल खड़े कर रही है.
दो भारतीय लड़को ने विदेशी लड़की के साथ की छेड़खानी
दरअसल एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। दिखता है कि 2 लड़के एक विदेशी लड़की से छेड़खानी कर रहे हैं। उसके मना करने के बावजूद उसके साथ जोर जबरदस्ती कर रहे हैं। आपको बता दें कि जिस विदेशी लड़की के साथ हमारे भारत में बदसलूकी हुई वह दक्षिण कोरिया की रहने वाली है। जो मुंबई घूमने के लिए आई थी और यही के दो लड़कों ने उनके साथ छेड़खानी की।
दक्षिण कोरियाई यूट्यूबर थी महिला
आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया की यह महिला एक यूट्यूबर है। और वह मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे मुंबई में लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। इसी दौरान दो लड़के उनके साथ छेड़खानी करने लगते हैं। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
रात को अकेला देख किया छेड़खानी
हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में लग गई । और अब महिला के साथ छेड़खानी करने वाले दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि यह घटना मुंबई के उपनगरीय खार इलाके की है। घटना के 2 दिन बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
Happened to me in another country too but at that time I couldn’t do anything to call Police. In India, action being taken very quickly. I’ve been in Mumbai for over 3 weeks, planning to stay longer: S Korean YouTuber Hyojeong Park, who was harassed in Mumbai while live streaming pic.twitter.com/OPZXoNw9Kz
— ANI (@ANI) December 1, 2022
छेड़खानी के बाद भारत के बारे में महिला ने कहा यह
बता दे कि दक्षिण कोरियाई इस महिला यूट्यूबर का नाम Hyojeong Park हैं। जो सोशल मीडिया पर ‘Mhyochi’ के नाम से भी जानी जाती है। इस घटना के बाद Mhyochi ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “मुझे अभी भी भारत से प्यार है।” खुद के साथ इतना कुछ हो जाने के बावजूद Mhyochi ने कहा, “यह दुनिया में कहीं भी हो सकता है … मैं नहीं चाहती कि लोग यह सोचें कि यह हुआ क्योंकि यह भारत है। मैं अपनी यात्रा के दौरान बहुत से अद्भुत लोगों से मिली। यह सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।”
I don’t want this one bad incident to ruin my whole travel and my passion to show wonderful India to other countries: South Korean YouTuber Hyojeong Park, who was harassed in Mumbai while live streaming
Both accused have been arrested and sent to 1-day Police custody pic.twitter.com/5zHrnOmmEy
— ANI (@ANI) December 1, 2022
आरोपियों से बचने के लिए दिया नकली मोबाइल नंबर
Mhyochi ने इस घटना को विस्तार से बताते हुए कहा, ‘आरोपियों ने पहले मेरा ध्यान खींचने के लिए ‘आई लव यू’ चिल्लाया लेकिन मैने उन्हें अनसुना कर दिया। फिर वो आरोपी मेरे पास आए और उनमें से एक ने मेरा हाथ पकड़कर मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। वह मुझे लिफ्ट देने के लिए अपने दोपहिया वाहन के करीब ले गया। जब मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने अपना हाथ मेरे गले में डाल दिया और मुझे मेरे गालों पर चूमने की कोशिश की। वो जबरदस्ती मेरा नंबर भी मांग रहे हैं फिर मैं उनसे बचने के लिए उन्हें अपना गलत नंबर दे दिया।
Happened to me in another country too but at that time I couldn’t do anything to call Police. In India, action being taken very quickly. I’ve been in Mumbai for over 3 weeks, planning to stay longer: S Korean YouTuber Hyojeong Park, who was harassed in Mumbai while live streaming pic.twitter.com/OPZXoNw9Kz
— ANI (@ANI) December 1, 2022