भारत में छापे जाते हैं जीरो के भी नोट, जानिए क्यूं..

हम सब ने 10 20 50 100 200 500 2000 इन सब की नोट तो देखे ही हैं और सब जानते ही हैं इनके बारे में पर क्या आप ऐसे नोटों के बारे में जानते हैं जो सुनकर आपको बड़ी हैरानी होगी क्या कभी आपने जीरो का नोट देखा है जी हां जीरो के नोट की ही बात कर रहे हैं क्या आपने कभी भी अपनी जिंदगी में जीरो का नोट देखा है यह बात सुनकर आपको बड़ी हैरानी तो हो रही होगी और साथ ही साथ आपके मन में एक विचार भी कौंध रहा होगा कि क्या यह मुमकिन है क्या जीरो का नोट होता है और अगर होता है तो अभी तक यह सामने क्यों नहीं आया और सरकार ने इसको कहां छुपा कर रखा है तो आज हम इस सब के बारे में आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कहां से आया यह जीरो का नोट और कहां इस्तेमाल किया जाता है इसको

किसने की थी शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस नोट को 5th पिलर नामक एक एनजीओ ने छापना शुरू किया यह एनजीओ तमिलनाडु का है और इस नोट को तमिल तेलुगू कन्नड़ मलयालम एवं हिंदी जैसी 5 भाषाओं में छापा जाता है आपको बता दें कि इस नोट पर महात्मा गांधी का चित्र भी है और इसके साथ में ही इस नोट पर “भ्रष्टाचार खत्म करो अगर कोई रिश्वत मांगे तो इस नोट को दें और मामला हमें बताएं लेने की ना देने की कसम खाते हैं” नोट की नीचे तरफ में इस एनजीओ का फोन नंबर ईमेल आईडी भी छापा गया है इसके जरिए लोग भ्रष्टाचार और रिश्वत की शिकायत दर्ज करा सकते हैं

नोट छापने का उद्देश्य

आपको बता दें कि इस नोट को छापने का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग है भारत में अक्सर ही रिश्वत की मांग की जाती है ऐसी खबरें आए दिन सुनने में आती हैं इसके लिए जेल में सजा का भी प्रावधान है आम लोगों के पास भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने और लड़ने की शक्ति कम है इसलिए इस एनजीओ ने इस नोट को छपवाया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ इसका उपयोग किया जा रहा है
यह संस्था यह नोट लोगों में बढ़ती है और इसे उस समय उपयोग करने की सलाह देती है जब कोई भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत मांगे  इस नोट को देकर कि आप रिश्वत और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर कर सकते हैं और बाद में संस्थान से संपर्क करके भ्रष्टाचार की शिकायत भी कर सकते हैं और ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को पकड़वाने में मदद भी कर सकते हैं

बता दें कि यह जीरो के नोट 3000000 की संख्या में वितरित हो चुके हैं इससे पहले 5th पिलर नामक इस संस्था के स्वयंसेवक इस नोट को बाजार रेलवे स्टेशन बस स्टैंड जैसी जगहों पर देते हैं और इस नोट के माध्यम से रिश्वत ना देने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ ये संस्था सूक्ष्म और व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है