अपनी किडनी देकर बेटी ने बचाई लालू प्रसाद यादव की जान, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सामने आया लालू का भावुक करने वाला वीडियो

आरजेडी के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव का बीते सोमवार को सिंगापुर के एक हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। यह ऑपरेशन सफल रहा। उनके परिवार वाले , प्रशंसक ,समर्थक , पार्टी के कार्यकर्त्ता, उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे थे। सफल किडनी ट्रांसप्लांट की खबर सुनकर सभी काफी खुश है।

आपको बता दे की रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी अपने पिता को डोनेट की। होश में आने के बाद लालू प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लालू प्रसाद कह रहे है की वह अब अच्छा फील कर रहे है। यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

lalu-yadavs-first-video-surfaced-after-kidney-transplanthe-saidi-am-feeling-good-now

सामने आया लालू प्रसाद का वीडियो

आपको बता दे की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद का यह पहला वीडियो है। 11 सेकंड के इस वीडियो में लालू यादव कह रहे है, “आप लोगो ने दुआ किया अब अच्छा फील कर रहे है हम”। बता दे की बीते सोमवार को लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में ऑपरेशन हुआ। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की। ऑपरेशन के सफल होने के बाद लालू प्रसाद के परिवार वालो ने एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में लालू यादव अपना हाथ हिलाकर यह बताने का प्रयास कर रहे है की वह अब बिलकुल ठीक हैं।

बड़ी बेटी मीसा भारती ने शेयर की तस्वीर

आपको बता दे की इस वीडियो के अलावा लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी की उनके पिता को कुछ समय पहले होश आया है। और वह अपने पिता से मिलकर भी आ चुकी हैं। आपको बता दे की मीसा के अलावा लालू यादव के अन्य परिवार वाले भी उनके पास सिंगापूर में है।

lalu-yadavs-first-video-surfaced-after-kidney-transplanthe-saidi-am-feeling-good-now

तेजस्वी यादव ,पूर्व मुक्यमंत्री राबड़ी देवी भी वहां मौजूद हैं। इसके अलावा लालू के करीबी सहयोगी भोला यादव और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी सिंगापुर में लालू प्रसाद के साथ है।

यह भी पढ़े: अपने प्यार को पाने के लिए नाजनीन ने मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया सनातम धर्म! अब मिल रही हैं जान से मारने की धमकी.