करोड़ों में है इन यू ट्यूबर्स की कमाई ,ये दो यू ट्यूबर्स तो कमाते हैं अभिनेताओं से भी ज्यादा..

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे यूज़ करके आज कोई भी इंसान रातों-रात फेमस हो सकता है ऐसे ही कुछ यू ट्यूबर्स के  बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं यू ट्यूबर्स ने अपनी जिंदगी यूट्यूब के माध्यम से बदल दी और जिनका करियर निखर गया ऐसे फेमस इनफ्लुएंसर यूट्यूब से करोड़ों की कमाई करते हैं
आजये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इतने ज्यादा प्रोफेशनल हो गए हैं कि शायद फिल्म  इंडस्ट्रीज इतनी ज्यादा प्रोफेशनल नहीं है फिल्म इंडस्ट्री में सितारे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे हजारों सितारे  हैं जो करोड़ों सिर्फ सोशल मीडिया  के माध्यम से ही कमा लेते हैं आइए आज हम आपको बताते हैं लाखों करोड़ो कमाने वाले इन यू ट्यूबर्स के बारे में

1 संदीप माहेश्वरी

मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर है उन्होंने शुरुआत में 2000 में एक पेशेवर फोटोग्राफर के रूप में अपना करियर शुरू किया पर अब सालाना 3 करोड रुपए से ज्यादा कमाते हैं

2 निशा मधुलिका

59 साल की निशा मधुलिका भारत में प्रसिद्ध यू ट्यूबर हैं निशा मधुलिका नाम के उनके चैनल पर उनके 11 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार वह सालाना लगभग ₹7500000 कमाती हैं

3 डॉ विवेक बिंद्रा

मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने सन 2013 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया उन्हें 17 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है कथित तौर पर उन की वार्षिक आय ₹80000000 से अधिक है

4 कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर

कैरी मी नाटी के 2 चैनल है जिनमें सीरीज लाइव गेमिंग और लाइव स्ट्रीम के लिए है जबकि उनके चैनल कैरी मी नाटी में हिलेरियस वीडियो होते हैं अप्रैल सन 2020 में वो वर्ल्ड फोर्ब्स अंडर 30 एशिया सूची का हिस्सा थे उनके चैनल कैरी मी नाटी पर 30 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है और कैरी लाइव चैनल पर 9 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है

5 भुवन बम उर्फ बीबी की वाइन

भुवन बाम उर्फ बीबी की वाइंस ने सन 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और अपने मजेदार वीडियो के लिए ऑनलाइन चर्चा का विषय भी बन गए उनके यूट्यूब चैनल पर अब तक उनके 20 मिलियन सब्सक्राइबर है हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक में सालाना 3 करोड रुपए कमाते हैं

6 अमित भड़ाना

27 साल के अमित भड़ाना अपने नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं उन्होंने 24 अक्टूबर सन 2012 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया लेकिन सन 2017 से नियमित रूप से वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया उनके पहले यूट्यूब वीडियो का टाइटल एग्जाम बि लाइक बोर्ड प्रिपरेशन बि लाइक था उनके अब तक 23 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है हिंदुस्तान अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक वह एक वीडियो से करीब ₹1000000 कमाते हैं उनकी कुल संपत्ति लगभग 52 करोड़ है