घर में गलती से भी ना रखें ये 7 चीजें अगर है तो आज ही हटा दें होते हैं इनकी बजह से सामने आते है बेहद ही बुरे परिणाम

घर में रखे हर एक चीज की अपनी एक ऊर्जा होती है। बहुत बार ऐसा होता है की घर में रखी कुछ चीजे एक समय के बाद घर पर बुरा असर डालने लगती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही 7 चीजों के बारे में बताने जा रहे है जो आपके घर में नकारात्मकता फैला सकती है। जानिए क्या है यह सात चीज।

खंडित मूर्तियां

अगर आपको अपने घर से नकारात्मक दूर करनी है तो आप भूलकर भी घर में खंडित मुर्तिया न रखें। चाहे वह मूर्ति किसी भगवान की ही क्यों न हो आप उन मूर्तियों को घर से दूर रखे। बता दे की खंडित मूर्तियों को घर में रखने से घर में नकारात्मकता आती है।

avoid-keeping-these-seven-things-at-home-negativity-spreads-by-keeping-these-things-at-home

मकबरे की तस्वीर

बहुत से लोग अपने घर में ताजमहल की तस्वीर रखते है। ध्यान रखे की अपने घर में भूल के भी मकबरे की तस्वीर न रखे क्युकी इससे घर में नेगेटिविटी फैलती है। ऐसी तस्वीरों को घर में रखना अशुभ माना जाता है।

avoid-keeping-these-seven-things-at-home-negativity-spreads-by-keeping-these-things-at-home

पुराने और फटे कपड़े

आपने बहुत बार देखा होगा की लोग अपने पुराने और फटे कपड़े इकट्ठा करके घर के किसी कोने में रख देते है। आप ऐसी गलती करने से बचे। कभी घर में फटे और पुराने कपड़े जमा करके न रखे। ऐसा करने से आपके घर में अशांति फैल जाएगी।

avoid-keeping-these-seven-things-at-home-negativity-spreads-by-keeping-these-things-at-home

बेकार पड़े समान

आपने देखा होगा की लोग घर में बेकार पड़ी चीजों को स्टोर रूम में रख देते है। मगर आप इस बात पर विशेष ध्यान रखे की बेकार पड़ी चीजों को गलती से भी स्टोर करके न रखे। ऐसा करने से आपके घर की प्रोग्रेस बंद होने लगती है। ऐसी चीजें आपकी समृद्धि के लिए बाधा बन सकती है।

avoid-keeping-these-seven-things-at-home-negativity-spreads-by-keeping-these-things-at-home

खराब घड़ी

अगर घर की घड़ी खराब हो गई हो तो उसे जल्द से जल्द फेक दे या उसे ठीक करवा ले क्युकी खराब घड़ी घर में रखना अशुभ माना जाता है। इससे जीवन में आने वाले अच्छे बदलाव की गति रुक जाती है।

avoid-keeping-these-seven-things-at-home-negativity-spreads-by-keeping-these-things-at-home

पुराने जूते-चप्पल

आप घर में पुराने-जूते चप्पल को रखने से बचे। क्युकी पुराने जूते-चप्पल घर में नकारात्मकता लाती है। जो पुराने जूते-चप्पल आपके घर में है उसे जल्द से जल्द फेक दे।

avoid-keeping-these-seven-things-at-home-negativity-spreads-by-keeping-these-things-at-home

 

मकड़ी के जाले

ध्यान रखे की अपने घर में गलती से भी मकड़ी के जाले पनपने न दे। क्युकी मकड़ी के जाले से घर की उन्नति रुक जाती है। इतना ही नहीं इससे घर में नाकारत्मकता भी फेल जाती है।

avoid-keeping-these-seven-things-at-home-negativity-spreads-by-keeping-these-things-at-home

यह भी पढ़े: मिश्री के इस टोटके से मिलेगा माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद ,घर में आएगा अपार धन ,सुख शांति में होगी वृद्धि।