“तुम एक बहुत बड़े खिलाड़ी बन सकते हो पर तुम्हे भूलना होगा की सचिन तुम्हारा…” युवराज सिंह के पिता की अर्जुन तेंदुलकर को सलाह

आपको बता दें कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए अपना पहला शतक जड़ा। अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए यह कारनामा किया। जैसा कि आप जानते ही होंगे सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए अपना पहला शतक जड़ा था। आप यह इतिहास उनके बेटे ने दुबारा रच दिया है।

yuvrajs-father-yograj-singh-is-behind-arjun-tendulkars-century

आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर के शतक जड़ते ही चारों तरफ सिर्फ उन्हीं की चर्चा चलने लगी हर कोई उन्हें बधाई और शाबाशी देने लगा। अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे की इस कारनामे को लेकर अपनी बात दुनिया के सामने रखी।

योगराज सिंह ने अर्जुन को बधाई देते हुए लिखा

आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को शतक तक पहुंचाने वाले उनके गुरु युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह है। अर्जुन तेंदुलकर के शतक जड़ने पर योगराज सिंह ने मैसेज कर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी। बता दे कि अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने से पहले योगराज सिंह से चंडीगढ़ में ट्रेनिंग ली थी। आपकी जानकारी के लिए बता देगी सचिन तेंदुलकर ने योगराज सिंह से रिक्वेस्ट की थी वह अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग दे।

yuvrajs-father-yograj-singh-is-behind-arjun-tendulkars-century

अर्जुन की इस कामयाबी के पीछे योगराज सिंह का है बड़ा हाथ

आपको बता दें कि योगराज सिंह के कठिन ट्रेनिंग की बदौलत ही आज अर्जुन तेंदुलकर के बल्ले से यह शतक निकला है। सचिन तेंदुलकर की इस कामयाबी के पीछे योगराज सिंह का बहुत बड़ा हाथ माना जा रहा है। आपको बता दें कि जैसे ही अर्जुन तेंदुलकर ने शतक जड़ा उसके तुरंत बाद ही योगराज सिंह ने उन्हें मैसेज करके बधाइयां दी। योगराज सिंह अभी यूके में है और उन्होंने यहीं से ही अर्जुन तेंदुलकर को बधाई संदेश भेजा।

yuvrajs-father-yograj-singh-is-behind-arjun-tendulkars-century

योगराज सिंह ने कहा अर्जुन महान ऑलराउंडर बनेगा

आपको बता दें कि योगराज सिंह अपने मैसेज में अर्जुन तेंदुलकर को लिखते हैं कि, ‘बहुत शानदार बैटिंग की बेटे. एक दिन तुम एक महान ऑलराउंडर बनोगे. मेरी बात को लिख लो.’ आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को योगराज सिंह से ट्रेनिंग देने के लिए सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह से बात की थी। जिसके बाद यह बात युवराज सिंह ने अपने पिता को बताई। फिर योगराज सिंह अर्जुन कपूर को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yograj Singh (@yograjofficial)

2 महीने के लिए योगराज सिंह ने दिया अर्जुन को ट्रेनिंग

आपको बता दें कि योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर के शतक लगाने के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘सितंबर के पहले हफ्ते में मुझे युवराज का फोन आया था. उसने कहा कि अर्जुन दो हफ्ते के लिए चंडीगढ़ में ही है. सचिन ने मुझसे रिक्वेस्ट की है कि आप उसे ट्रेनिंग दें।’

योगराज सिंह ने रखा सचिन तेंदुलकर के सामने दखलअंदाजी ना करने का सर्त

योगराज सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘मैं सचिन की बात को कैसे मना कर सकता हूं? वह मेरे बड़े बेटे की तरह है. मगर मेरी एक शर्त थी. मैंने युवी से कहा था कि तुम मेरे ट्रेनिंग देने के तरीके को अच्छी तरह जानते हो। मैं नहीं चाहता कि कोई बीच में दखलअंदाजी करें।’ शायद योगराज सिंह की यह बात सचिन तेंदुलकर ने मान ली और योगराज सिंह अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग देने के लिए राजी हो गए। योगराज सिंह ने करीब 2 महीने अर्जुन तेंदुलकर को चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी जिसके बाद अर्जुन तेंदुलकर ने यह कारनामा कर दिखाया।

यह भी पढ़ें- अपनी किडनी बेचने निकली नर्सिंग की छात्रा ने उल्टा गवाएं अपने 16 लाख रूपये! फंसी साईबर क्राइम के जाल में