आपको बता दे कि हाल ही में बेंगलुरु से एक गैरकानूनी तरीके से ड्रग सप्लाई करने का मामला सामने आया हैं. यहाँ पर एक व्यक्ति को जोमैटो और स्विगी डिलीवरी बॉय का रूप धारण कर ड्रग्स बेचते हुए पकड़ा गया हैं. बता दे कि सख्श को CCB के द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं. पुलिस ने इस आरोपी के पास से 3 किलो गांजा, 12 एलएसडी स्ट्रिप के साथ एक फ़ोन, एक मोटरसाईकल के साथ कुछ और सामान बरामद किया हैं. इस घटना का वीडियो इस समय सॉइल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. आईये जानते हैं पूरी घटना को विस्तार से.
बिहार का रहने वाला है आरोपी
आपको बता दे कि आरोपी की पहचान अभी नहीं हो पाई हैं. बस इतना पता चला है कि आरोपी बिहार का रहने वाला हैं. यह आरोपी ड्रग्स बेचने के लिए डिलीवरी एजेंट का रूप धारण करता था. ताकि किसी को उस पर शक ना हो. बता दे कि इस आरोपी के साथ उसका दोस्त भी इस गैरकानूनी काम में शामिल था. जो अभी पुलिस की गिरफत से फरार हैं.
2 आरोपी थे शामिल एक है अभी फरार
गिरफ्तार हुआ यह आरोपी पहले जोमैटो और स्विगी के लिए खाना डिलीवरी करने का काम करता था. लेकिन यहाँ से अपनी नौकरी छोड़ने के बाद वह इस गैरकानूनी काम में लग गया. आपको बता दे कि दोनों अपराधियों के खिलाफ NDPS act 1985 के तहत मामला दर्ज़ किया गया हैं. एक की गिरफ्तारी होने के बाद अब पुलिस के द्वारा दूसरे आरोपी की खोज जारी हैं.
इससे पहले भी जोमैटो डिलीवरी बॉय बनकर ड्रग्स बेचते हुए पकड़े गए थे
बता दे कि इसी साल के अक्टूबर में एंटी ड्रग एजेंसी ने गैरकानूनी रूप के ड्रग की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा था. बता दे कि पुलिस ने कुल 7 लोगों को पकड़ा था. ये गिरोह भी जोमैटो और स्विगी के फेक डिलीवरी एजेंट बनकर ड्रग्स की तस्करी करते थे. यह गिरोह लॉकडाउन के समय से ही ड्रग्स की तस्करी का गैरकानूनी काम कर रहे हैं.
#JUSTIN: The Central Crime Branch police #Bengaluru arrested a person delivering drugs disguised as @Swiggy and @zomato delivery agents in #whitefield area.@DgpKarnataka @BlrCityPolice @CCBBangalore @CPBlr @the_hindu @THBengaluru pic.twitter.com/YVwmakJaAz
— Darshan Devaiah B P (@DarshanDevaiahB) December 17, 2022
सॉइल मिडिया पर वायरल हो रह है शख्स के गिरफ्तारी का वीडियो
बता दे कि दोनों आरोपी मिलकर पुरे बेंगलुरु में ड्रग सप्लाई करने का काम करते थे. क्राइम ब्रांच के द्वारा बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरा अभी भी फरार हैं. आपको बता दे कि ड्रग्स तस्करी करने वाले इस आरोपी के गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. जिसके बाद से ही यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ हैं.
The accused is not a Zomato delivery partner. We have been in touch with the authorities to cooperate with the investigation. We conduct third-party background verifications while onboarding any person to our fleet and have a zero-tolerance policy: Zomato https://t.co/F7MBg0o1U0 pic.twitter.com/szDtGmcidP
— ANI (@ANI) September 20, 2022
खाने के बैग के रखा था ड्रग्स का पैकेट
आपको बता दे कि 14 सेकेंड्स के इस वायरल वीडियो में दिखता हैं कि आरोपी जोमैटो और स्विगी के डिलीवरी बॉय का ड्रेस पहने हुए हैं. साथ ही उसने अपने फूड का बॉक्स भी लिया हुआ हैं. जिसको पुलिस खोलने के लिए कह रही हैं. जब यह आरोपी बैग खोलता है तो उससे एक दर्ज़न के करीब-करीब ड्रग्स के पैकेट देखे जाते हैं.
यह भी पढ़े- भारत के इस व्यक्ति के पास है पूरी दुनिया की सबसे महँगी कार क़ीमत जानकर नहीं आयेगा यक़ीन