आपने कई ऐसी फिल्में देखी होंगी जिसमें हीरो या हीरोइन अपने माता-पिता की आखरी इच्छा पूरी करने के लिए हॉस्पिटल में शादी रचा लेता है। मगर बिहार के गया से असलियत में ऐसी घटना सामने आई है। यहाँ पर एक बेटी ने अपने माँ की आखरी इच्छा पूरी करने के लिए ICU वार्ड में शादी रचाई। बेटी के शादी के कुछ घंटे बाद ही महिला ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
बेटी ने अस्पताल में रचाई शादी
बता दे की गया के गुरारू प्रखंड के बाली गांव के निवासी ललन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी वर्मा सालो से हृदय रोग से पीड़ित थीं। उनकी तबियत जब ज्यादा खराब हो गयी तो उन्हें आशा सिंह मोड़ मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास स्थित अर्श हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहाँ पर डॉक्टरों ने यह कह दिया की मरीज की हालत गंभीर है और किसी भी समय उनकी मृत्यु हो सकती है। इस खबर से उनके परिवार वाले काफी दुखी हो गए।
महिला ने बताई अपनी आखरी इच्छा
पूनम को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने परिवार वालो के सामने अपनी आखरी इच्छा रख दी। उनकी यह इच्छा थी की उनकी बेटी चांदनी की शादी उनके सामने ही हो जाए। बता दे की उनकी बेटी की इंगेजमेंट 26 दिसंबर को गुरुआ प्रखंड के सलेमपुर गांव निवासी सुमित गौरव के साथ होनी थी। मगर पूनम की बात सुनकर उनके परिवार वालो ने इंगेजमेंट से एक दिन पहले ही हॉस्पिटल में चांदनी और सुमित की शादी करवा दी।
शादी के दो घंटे बाद हुई महिला की मौत
पूनम की बात मानते हुए परिवार वालों को ICU वार्ड में चांदनी की शादी करवानी पड़ी। इस शादी में चांदनी के परिवार वाले और हॉस्पिटल के कर्मी भी मौजूद थे। इस भावुक पल में सभी लोगों की आँखे नम थी। शादी संपन्न हुई और उसके बाद वही हुआ जिसका डर सबको था। बेटी की शादी संपन्न होने के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। चांदनी ने बताया कि उनकी मां पूनम वर्मा मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं। वह कोरोना के समय से ही लगातार बीमार चल रही थीं। उन्हें हृदय रोग था।