शिखर धवन ने दी थी ऋषभ पंथ को यह सलाह, अगर ऋषभ शिखर की कही बात मान लेते तो नहीं होती आज ये दुर्घटना।

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंथ का बीते 30 दिसंबर को भीषण एक्सीडेंट हो गया। बता दे की ऋषभ पंथ दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। वह कार खुद ही ड्राइव कर रहे थे। बता दे की कार डिवाइडर से जाकर टकरा गई और उनका एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ के पैर और सिर में चोट आई हैं। अब वह कई महीनों तक खेल से दूर रहेंगे।

नरेंद्र मोदी ने किया ऋषभ के लिए ट्वीट

ऋषभ पंथ को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। मोदी ने पंथ के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की हैं। पीएम मोदी ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की कामना करता हूँ’।

shikhar-dhawan-had-given-this-advice-to-rishabh-panth-if-rishabh-had-listened-to-shikhars-words-this-accident-would-not-have-happened

शिखर और ऋषभ का पुराना वीडियो वायरल

इसी बीच शिखर धवन और ऋषभ पंथ की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में शिखर धवन अपने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंथ को एक सलाह दे रहे हैं। लोगों का कहना हैं की यदि ऋषभ पंथ शिखर की सलाह मान लेते तो आज यह दुर्घटना नहीं घटती। दरअसल तीन साल पहले शिखर धवन ने ऋषभ को ठीक से गाड़ी चलाने की सलाह दी थी। यदि वह शिखर की बात मान लेते तो आज यह बड़ा एक्सीडेंट नहीं होता।

shikhar-dhawan-had-given-this-advice-to-rishabh-panth-if-rishabh-had-listened-to-shikhars-words-this-accident-would-not-have-happened

11 सेकंड का यह तीन साल पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। यह वीडियो आईपीएल के समय का है। तब शिखर धवन भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते थे। इस वीडियो में पंत शिखर धवन से कहते हैं, ‘एक सलाह, जो आप मुझे देना चाहते हैं’। धवन ने इस सवाल पर कहा, ‘आराम से गाड़ी चलाया कर’, दोनों फिर जोर-जोर से हंसने लगते है। पंत ने शिखर की बात पर कहा, ‘ठीक है मैं आपकी सलाह मानकर अब आराम से गाड़ी चलाऊंगा’।

https://twitter.com/kohlifanAmeee/status/1608756142255263744?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1608756142255263744%7Ctwgr%5E819991804f1153fd3eacc4b5e1a66b12c5d29337%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.budbaknews.com%2Fshikhar-dhawan-and-rishabh-pant-old-ipl-video-goes-viral-on-social-media%2F

शिखर ने दुर्घटना के बात किया ट्विट

शिखर धवन ने हादसे के बाद पंत को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘ईश्वर का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया। आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप जल्द ही पहले जैसी ताकत और अच्छी सेहत हासिल करें’।

यह भी पढ़े: किसी फिल्म से कम नहीं है बिहार से आया यह मामला, एक बेटी ने माँ की आखरी इच्छा पूरी करते हुए ICU वार्ड में रचाई शादी