काम ना मिलने के कारण इन 10 बॉलीवुड सितारो का हुआ हाल बेहाल किसी ने की चोरी तो कोई भीख मांगने पर मजबूर

बॉलीवुड चकाचौंध से भरी इंडस्ट्री है। यहाँ पर रातों-रात कोई इतना लोकप्रिय हो जाता है जिसका कोई अंदाजा ही नहीं। वहीं दूसरी ओर कोई सफलता की उचाईयों से गिरकर उस गर्त में चला जाता जहाँ पर उसका कोई अस्तित्व ही नहीं बचता है। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें हुए जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में अटूट सफलता प्राप्त की। मगर बाद में उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ तो अपनी आर्थिक तंगी की वजह से भीख मांगने तक को मजबूर हो गए। तो आइए जानते है उन सितारों का नाम।

these-bollywood-stars-achieved-unbreakable-success-but-later-their-condition-was-poor-some-stole-and-some-were-forced-to-beg

भारत भूषण

भारत भूषण फिल्म ‘बैजू बाबरा’ से रातों-रात स्टार बन गए। उन्होंने फिल्मों में काम करके खूब दौलत और शोहरत कमाया। मुंबई में उनके कई फ्लैस थे। मगर उन्होंने अपने पैसे को कभी भी संभाल कर नहीं रखा। जिस वजह से उन्हें खूब परेशानी झेलनी पड़ी। उनकी हालत इतनी खराब हो गई की उन्हें चाॉल में रहकर अपना गुजारा करना पड़ा। इतना ही नहीं अपने अंतिम दिनों में उन्होंने एक फिल्म स्टूडियो में वॉचमैन की भी नौकरी की। साल 1992 में उनकी मृत्यु हो गई।

these-bollywood-stars-achieved-unbreakable-success-but-later-their-condition-was-poor-some-stole-and-some-were-forced-to-beg

भगवान दादा

बॉलीवुड में भगवान दादा के नाम से मशहूर भगवान आभाजी पलव ने फिल्म ‘क्रिमिनल’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। अभिनेत्री गीता बाली के साथ उनकी फिल्म ‘अलबेला’ सुपरहिट रही। ‘शोलाजो भड़के’ गाना आज भी काफी लोकप्रिय है।

उन्होंने काफी शान-ओ-शौकत से अपना जीवन जिया। लेकिन ‘झमेला’ और ‘अलबेला’ जैसी फिल्मों ने उन्हें कंगाल बना दिया। उन्हें अपना बंगला और कार बेचना तक पड़ा। वह अपने अंतिम दिनों में एक चॉल में रहे और 2002 में हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई।

these-bollywood-stars-achieved-unbreakable-success-but-later-their-condition-was-poor-some-stole-and-some-were-forced-to-beg

एके हंगल

एके हंगल बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार थे। उन्हीने लगभग 225 फिल्मों में काम किया। इसके बावजूद भी उनके जीवन के आख़िरी दिन बेहद संघर्ष और ग़रीबी में गुज़रे। उनकी हालत इतनी बुरी हो गई थी कि वह अपनी मेडिकल बिल तक नहीं भर पा रहे थे। उस कठिन वक़्त में अमिताभ बच्चन ने उनकी 20 लाख रुपये देकर मदद की थी। साल 2012 में उनकी मृत्यु हो गई थी।

these-bollywood-stars-achieved-unbreakable-success-but-later-their-condition-was-poor-some-stole-and-some-were-forced-to-beg

गीतांजलि नागपाल

कभी एक सफल मॉडल रह चुकी गीतांजलि नागपाल ने कई लोकप्रिय डिज़ाइनरों के लिए रैंप वॉक किया। मगर ड्रग्स की लत ने उसे बर्बाद कर दिया। 2007 में उन्हें दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते देखा गया। इतना ही नहीं वह पार्कों और मंदिरों में सोकर रात बिताती थी। गीतांजलि ने ड्रग्स और शराब के लिए कई घरों में नौकरानी बनकर काम भी किया। बाद में दिल्ली महिला आयोग की मदद और उनका ट्रीटमेंट करवाया गया।

these-bollywood-stars-achieved-unbreakable-success-but-later-their-condition-was-poor-some-stole-and-some-were-forced-to-beg

ओपी नैय्यर

ओपी नैय्यर ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट म्यूज़िक दिया। उन्होंने काफी नाम कमाया, लेकिन शराब की लत ने सब कुछ बर्बाद करके रख दिया। उनके परिवार ने भी उन्हें छोड़ दिया। अपने अंतिम दिनों में वह एक अपने एक फैन के घर पर रहे। साल 2007 में वह दुनिया को अलविदा कह गए।

these-bollywood-stars-achieved-unbreakable-success-but-later-their-condition-was-poor-some-stole-and-some-were-forced-to-beg

मिताली शर्मा

एक्ट्रेस मिताली शर्मा को ओशिवारा पुलिस ने एक कार की खिड़की तोड़ते हुए पकड़ा था। आपको बता दे की मिताली शर्मा दिल्ली की रहने वाली थी। वह घर से भागकर मुंबई बॉलीवुड में अपना करियर बनाने आई थीं। इस वजह से उनके माता-पिता ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था। मगर बॉलीवुड में उन्हें कुछ काम नहीं मिला, उन्होंने कुछ भोजपुरी फिल्मों में काम किया।

अपने करियर में असफल हो जाने की वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं। इतना ही नहीं पैसों के लिए वह सड़कों पर भीख मांगने लगी। उन्हें कई बार चोरी करते हुए भी पकड़ा गया। वह मुंबई की सड़कों पर भटकती रहती थीं। बाद में उन्हें मेन्टल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

these-bollywood-stars-achieved-unbreakable-success-but-later-their-condition-was-poor-some-stole-and-some-were-forced-to-beg

सीताराम पांचाल

पीपली लाइव और पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता सीताराम पांचाल का भी हाल बहुत बुरा हुआ। वह किडनी और फ़ेफड़े की समस्या से जूझ रहे थे। इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए फ़ैन्स से मदद की अपील की। साल 2017 में उनकी मौत हो गई थी।

these-bollywood-stars-achieved-unbreakable-success-but-later-their-condition-was-poor-some-stole-and-some-were-forced-to-beg

सवी सिद्धू

गुलाल, पटियाला हाउस और बेवकूफियां जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सवी सिद्धू को मुंबई की एक हाउसिंग सोसाइटी में चौकीदार का काम करते देखा गया। ख़राब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी थी।

these-bollywood-stars-achieved-unbreakable-success-but-later-their-condition-was-poor-some-stole-and-some-were-forced-to-beg

सुलक्षण पंडित

दिवंगत अभिनेता संजीव कुमार के साथ अपनी एक तरफ़ा लव स्टोरी के लिए जानी जाने वाली प्लेबैक सिंगर सुलक्षण पंडित भी इस लिस्ट का हिस्सा है। इस मामले ने उन्हें इमोशनली ही नहीं बल्क़ि फ़ाइनेंशली भी तोड़ दिया। हालात इतने बुरे हो गए कि उन्हें मुंबई के मंदिर के बाहर भीख मांगते देखा गया। बाद में उनकी बहन ने उनकी मदद की।

these-bollywood-stars-achieved-unbreakable-success-but-later-their-condition-was-poor-some-stole-and-some-were-forced-to-beg
विमी

विमी ने साल 1967 में बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘हमराज’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी। इस फिल्म से वह रातों-रात स्टार बन गईं। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने एक हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन से शादी की थी। मगर बादमे उनका तलाक हो गया। इसके अलावा उन्हें फ़िल्में भी ऑफ़र नहीं हो रही थीं। तनाव की वजह से उन्हें शराब की लत लग गई। साल 1977 में वह इस दुनिया को अलविदा कह गई।

these-bollywood-stars-achieved-unbreakable-success-but-later-their-condition-was-poor-some-stole-and-some-were-forced-to-beg

यह भी पढ़े: Viral video : अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा देवगन ने क्रिसमस पार्टी में दारू के नशे में दिखा दी ना दिखाने वाली चीज