इस घर की बनाबट देख आपको अपनी आखों पर नहीं होगा यकीन, आम के पेड़ पर बना हैं ये पूरा घर देखें खूबसूरत…

जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे जीवन में पेड़ कितना महत्वपूर्ण हैं पेड़ हमारे जीवन में बहुत अहम है और उनका मुख्य योगदान भी है जैसे की हमारे जीवन में भोजन और पानी आवश्यक है उसी तरह पेड़ पौधे भी हमारे जीवन में अति आवश्यक है पेड़ को काटना एक बहुत बड़ा अपराध है और पेड़ों को काटने से बचाना हम लोगों का फर्ज है कई बार हम लोग इसे अनदेखा कर देते हैं आज हम आपको पेड़ को लेकर एक ऐसा दृश्य दिखाने जा रहे हैं जो शायद ही आपने कभी देखा होगा राजस्थान के जिलों के शहर उदयपुर में एक इंजीनियर ने पेड़ को बिना काटे बहुत ही खूबसूरत घर बनाया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है पेड़ पर बनाया 4 मंजिला घर इन दिनों चर्चा का विषय है जिसने भी देखा उसने खूब तारीफ की यह मकान के पी सिंह का मकान है उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की एक अनोखी मिसाल दी है।


ट्री हाउस के नाम से जाना जाता है यह घर घर के मालिक इंजीनियर केपी सिंह का यह 4 मंजिला मकान पिछले 20 साल से आम के पेड़ पर ही टिका हुआ है कि एपी सिंह ने आज तक इस आम के पेड़ की एक भी पहनी को नहीं काटा है इस घर को ट्री हाउस के नाम से जाना जाता है कई लोग दूर-दूर से इस घर को देखने आते हैं इस घर की खूबसूरती पेड़ की वजह से चार चांद लगा देती है।


इंजीनियर के पी सिंह ने अपने घर की बनावट इस कदर की है कि उन्होंने पेड़ की टहनी काटने के बजाय उनका बेहद ही खूबसूरती से इस्तेमाल किया है जैसे कि हम अपने मकान में काफी फर्नीचर बाजार से खरीद कर लाते हैं लेकिन केपी सिंह ने पेड़ की टहनियों को ही फर्नीचर बना लिया है जैसे की टहनी का टीवी स्टैंड और टहनी को सोफे का रूप देना एक उन्होंने अलग सा ही खूबसूरत आकर दे दिया है यह पेड़ हम आपको बता दें 87 साल पुराना है।


घर में ही उगते हैं आम घर की बनावट इस तरह है टहनियां घर के अंदर ही है ऐसे में जब आम का सीजन आता है घर के अंदर ही आम लग जाते हैं केपी सिंह के मुताबिक इस घर में बाथरूम बैडरूम किचन और ड्राइंग डायनिंग हॉल समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध है इतना ही नहीं बल्कि घर के अंदर जाने वाली सीढ़ियां रिमोट से चलती हैं देखें तस्वीरें।


ट्रीहाउस की सबसे खास बात यह है कि इस घर को सीमेंट से तैयार नहीं किया गया है बल्कि सेल्यूलर स्टील स्ट्रक्चर और फाइबर सीट से तैयार किया गया है इस घर की ऊंचाई करीब 40 फीट वहीं जमीन से यह घर 9 फीट ऊपर से शुरू होता है केपी सिंह ने बताया है कि इस घर में रहने पर प्रकृति के करीब होने का एहसास बना रहता है देख सकते हैं आप तस्वीरों में घर की खूबसूरती।


पेड़ की टहनियों का भी रखा गया है खास खयाल के पी सिंह ने बताया है कि साल 2000 में घर बनाते समय पेड़ की टहनियों का खास ख्याल रखा गया है जब तेज हवा चलती है तो घर झूले की तरह झूलने लगता है इतना ही नहीं बल्कि पेड़ को बढ़ने के लिए घर में बड़े-बड़े हॉल तैयार किए गए हैं ताकि पेड़ की अन्य टहनियों को भी सूरज की रोशनी मिल सके और वह बड़े हो सके।


केपी सिंह ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि प्रकृति और पेड़ को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए लगातार हरा-भरा बना रहे इस ट्रीहाउस की यही खासियत यहां से गुजरने वाले लोगों का ध्यान अपनी और खींच लेता है यह मकान ट्री हाउस का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है।