3 फुट के कद बाली ये लड़की आज हैं इस ऊंचे पद पर, अपनी लगन और मेहनत से बनी….

आपने देखा होगा कई लोगों का कद काफी छोटा होता है और उसे लेकर वह काफी चिंतित होते हैं कि वह अपनी जिंदगी में कुछ बन पाएंगे या कुछ करके दिखा पाएंगे या नहीं अच्छी हाइट होना और गोरा होना बहुत जरूरी होता है आज के समय पर इंसान का कद रंग रूप चाहे कैसा भी हो अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा मन में हो तो वह कुछ भी कर सकता है आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताएंगे जिसका कद ना होकर भी उसने अपना बड़ा मुकाम हासिल किया है।


तो चलिए आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी लड़की के बारे में जिसका नाम है आरती डोंगरा यह कहानी एक सच्ची कहानी है जिनका कद बहुत छोटा था लेकिन हौसले बढ़े थे जिन्होंने आईएएस अधिकारी का पद पाकर अपने छोटे कद से जुड़ी सभी बातों को मात दे दी।


देहरादून में जन्मी थी आरती 3 फुट 3 इंच की हाइट है इनके उत्तराखंड स्थित देहरादून शहर में इनका जन्म हुआ था इनके पिता जी का नाम राजेंद्र डोगरा है जो कि भारतीय सेना में कर्नल के पद पर हैं और माता जी का नाम श्रीमती कुमकुम डोगरा है और वे एक स्कूल में प्रिंसिपल है जिनका जन्म हुआ उस वक्त उनके माता-पिता को डॉक्टर ने कह दिया था कि आरती को शारीरिक रूप से कमजोर है तब आरती के माता-पिता ने निर्णय लिया था कि दूसरी संतान को जन्म नहीं देंगे और केवल आरती कोई अच्छे से रखेंगे और शिक्षा के मार्ग में आगे बढ़ाएंगे।


ग्रेजुएशन के बाद UPSC की तैयारी शुरू कर दी।
इनकी शुरुआती शिक्षा उत्तराखंड में देहरादून के ही एक नामी विद्यालय वेल्हम गर्ल्स स्कूल से हुई। फिर इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्थित लेडी श्रीराम कॉलेज ऑम कामर्स में एडमिशन लेकर अर्थशास्त्र से ग्रेजुएशन पूरी की। इसके बाद इन्होंने UPSC की परीक्षा कि तैयारी शुरू कर दी। फिर साल 2006 में पहली ही बार में इन्होंने IAS की परीक्षा पहली ही बार में पास करके अपने सारे परिवारजनों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया।


स्वच्छता के लिए चलाया बंको बिकाणो’अभियान जब इनकी पोस्टिंग बीकानेर में हुई थी तब वहां की स्थिति सुधारने के लिए इन्होंने बंको बिकाणो अभियान चलाया इसके लिए उन्होंने वहां के निवासियों से स्वच्छता रखने का अनुरोध किया और खुली जगह पर सोचना जाने को भी कहा उन्होंने इस अभियान के लिए ग्रामों में शौचालयों का निर्माण करवाया इसके करीब 195 गांव पंचायतों को कवर किया गया था यह अभियान काफी सफल रहा था जिसका अनुसरण अन्य जिलों द्वारा भी किया गया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस अभियान को बहुत सराहा था।


छोटे कद को सफलता के आड़े नहीं आने दिया
आरती डोगरा कि हाइट कम थी इसलिए वे जहाँ भी जाती थीं, उन्हें तरह-तरह की नेगेटिव बातें सुनने को मिलती थी, परन्तु उन्होंने इन सब पर ध्यान ना देकर अपने लक्ष्य को ही अपना मकसद बना लिया था और उसी के लिए मेहनत में लगी रहती थीं। उन्होंने ठान लिया था कि अब उन्हें अपने जीवन में कुछ बनकर दिखाना है ताकि ऐसी संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों को सबक मिल सके, लोग जान पाएँ की हर मनुष्य अपनी काबिलियत के दम पर ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है, चाहे उसकी शारीरिक संरचना या कद काठी कैसी भी क्यों ना हो।


आरती जी की तरह कम हाइट वाले लाखों लोग देश में हैं, जो अपनी हाइट को लेकर परेशान रहते हैं और कई बार हीन भावना का शिकार हो जाते हैं। उन सब को आरती डोगरा से सीख लेनी चाहिए और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए कर्म करते रहना चाहिए।