बस के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक तो महिला ने संभाल ली बस की कमान, वीडियो हो रही है सोशल मीडिया पर खूब वायरल..

आज के बदलते समय में महिलाएं किसी पुरुष से कम नहीं है आजकल की महिलाएं वह हर काम कर सकती हैं जो कोई पुरुष करने की क्षमता रखता है महिलाएं किसी भी क्षेत्र में आज पुरुषों से पीछे नहीं है उसका कारण है कि महिलाएं आज अपने भविष्य को बनाने की सोचती हैं और वह उस मुकाम तक पहुंच चुकी हैं जहां पर उन्हें समाज का विरोध अब ज्यादा झेलना नहीं पड़ता है समाज की बदलती परिस्थितियां भी उनके लिए एक अच्छा जरिया बन चुकी है इसलिए आज महिलाएं प्रगति के पथ पर अग्रसर है जहां महिलाओं को हर सेक्टर में काम करते देखा जाता है वहीं महिलाएं आजकल गाड़ी चलाते हुए ड्राइविंग करते हुए दिखाई देती हैं आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ड्राइविंग करके एक इंसान की जान बचाई आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

इमरजेंसी में बस चलाते हुए बचाई ड्राइवर की जान

महिला को बस की ड्राइवर सीट पर बैठे बहुत ही कम देखा गया है वही जब बात किसी इमरजेंसी में बस चलाने की हो तो इसमें अच्छे-अच्छे फेल हो जाते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही महिला महाराष्ट्र के पुणे की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ने से वह बस चलाने में पूरी तरह से असमर्थ हो गया था जिसके बाद उसकी जिंदगी बचाने और उसे जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए बस में सवार एक 42 वर्षीय महिला ने बस को अपने कंट्रोल में ले लिया।

वायरल हो रही वीडियो में महिला को बस की ड्राइवर सीट पर बैठे उसे चलाते देखा जा सकता है वीडियो को देख सोशल मीडिया पर सभी महिला की बहादुरी और सूझबूझ की सराहना कर रहे हैं वहीं कई यूजर्स ने वीडियो को देख इसे महिला सशक्तिकरण का सबसे बढ़िया उदाहरण बताया है।

वीडियो को सोशल मीडिया पर कई प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है

@pothole warriors नाम के ट्विटर अकाउंट से इसे शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि पिकनिक से लौटने के दौरान बस ड्राइवर को दिल का दौरा आने पर एक महिला पहली बार मिनी बस चलाती है और ड्राइवर की जान बचाने के लिए उसे अस्पताल ले जाती है।

पिकनिक मनाने के बाद वापस आ रही थी बस

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे के पास शिरूर में एक कृषि पर्यटन केंद्र में पिकनिक मनाने के बाद महिलाओं और बच्चों को लेकर वापस आ रहे बस ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसने बस को सुनसान सड़क पर रोक दिया जिसके बाद बस में सवार महिलाएं और बच्चे घबराने लगे वही परिस्थिति को भांपते हुए योगिता सातव नाम की महिला ने ड्राइवर सीट संभालते हुए बस को अपने कंट्रोल में लिया और बस ड्राइवर को बचाने के लिए अस्पताल लेकर पहुंच गई।