प्यार एक खूबसूरत एहसास है जो जिंदगी में हर किसी को एक ना एक बार जरूर होता है और यही खूबसूरत एहसास इंसान को कुछ भी करने के लिए मजबूर कर देता है इंसान किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाता है आखिर यह प्यार होता ही ऐसी चीज है सोशल मीडिया पर प्यार जिस तरीके से दिखाया जाता है असलियत में वह वैसा नहीं होता है और इसके कुछ नकारात्मक पहलू भी देखने को मिलते हैं धर्मांतरण और लव जिहाद का मुद्दा इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत गर्म है ऐसा ही कुछ कर्नाटक के मंगलौर में भी देखने को मिला।
हिंदू डॉक्टर लड़की करना चाहती थी मुसलमान लडके से शादी
दरअसल एक हिंदू डॉक्टर लड़की एक मुसलमान से शादी करने वाली थी बेटी की जिद के सामने घर वाले भी बेबस लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि लड़की ने शादी से इंकार कर दिया आइए जानते हैं कैसे बदल गई लड़की की ज़िद।
मंगलौर की लड़की को न केवल खुद मुस्लिम लड़के से प्यार हो गया बल्कि उसने अपने परिवार वालों को भी मना लिया शादी की तारीख भी तय हो गई थी लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि उसके दिमाग से शादी का ख्याल निकल गया।
शादी का कार्ड हो गया लीक
एक हिंदू लड़की और एक मुस्लिम लड़के की शादी का कार्ड लीक हो गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था स्थानीय हिंदू संत वज्रदेही महाराज को जैसे ही एक हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी की खबर मिली वह बहुत दुखी हुए वह खुद लड़की के घर पहुंचे और उसे हिंदू धर्म के बारे में समझाया।
देश से लव जिहाद हो सकता है खत्म
जब लड़की ने संत के मुख से हिंदू धर्म की महानता सुनी तो उसने विवाह करने से मना कर दिया लड़की को अपने किए पर पछतावा भी था हिंदू धर्म का पाठ पढ़ाने के बाद संत महात्मा ने उसे अपने साथ लाए पानी से लड़की को आचमन किया और उसका मन भी शुद्ध किया जब यह मामला सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने संत वजृदेही महाराज की जमकर तारीफ की लोगों ने यह भी कहा कि अगर कुछ और संत भी इस तरह काम करने लगे तो देश से लव जिहाद खत्म हो सकता है।