अगर आप भी रात में फोन चार्ज पर लगा छोड़ देते हैं, तो जरूर जान ले ये बातें बरना…


ऐसे बहुत से लोग हैं जो मोबाइल रात के समय चार्ज पर लगा कर सो जाते हैं ऐसे में कई लोगों का यह सवाल होता है कि मोबाइल को रातभर चार्ज करना चाहिए कि नहीं ऐसा करने से हमारी फोन की बैटरी तो खराब नहीं हो जाएगी यदि हम रात भर फोन चार्जिंग पर लगाए रहते हैं तो इसका असर मोबाइल पर तो नहीं पड़ेगा चलिए आज हम आपको बताते हैं फोन से जुड़ी कई बातें।


आज हम आपको ऐसे ही सवालों के जवाब बताएंगे कि फोन चार्जिंग की सही टिप्स क्या है।


रातभर फ़ोन चार्ज करने से बैटरी ख़राब नहीं होती


अगर जानकारी की माने तो रात भर फोन चार्ज करने से उसकी बैटरी खराब नहीं होती जी हां दोस्तों ऐसे में आप बिना टेंशन के आराम से अपना फोन चार्जिंग पर लगा कर सो सकते हैं क्योंकि आजकल कि फोन पहले से कहीं अधिक स्मार्ट हो गए हैं उन्हें चार्ज करने के लिए 6 से 8 घंटे नहीं लगते साथ ही आजकल की मोबाइल में ऐसे फंक्शन होते हैं जो बैटरी के 100% चार्ज हो जाने पर करंट रिसीव करना खुद ही बंद कर देते हैं जैसे कि आपने नोटिस भी किया होगा।


चार्जिंग प्रक्रिया के कारण होती है बैटरी गर्म


उसके बाद अगर फोन फिर भी चार्ज में लगा है तो 90 फ़ीसदी बैटरी रहने पर ही वह फिर से चार्ज होना शुरू होने लगेगा कुछ कुछ लोगों को लगता है कि फोन चार्ज करते समय अगर फोन गर्म हो रहा है तो बैटरी जल्दी खराब हो जाएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लिथियम आयन बैटरी चार्जिंग के समय एक केमिकल रिएक्शन से गुजरती है और बैटरी के पॉजिटिव +चेंबर में मौजूदा ए नेगेटिव – चेंबर की ओर बहने लगते हैं इसलिए यह प्रक्रिया में बैटरी गर्म होती है और उसके साथ मोबाइल भी बैक साइड में गर्म हो जाता है।


इस तरह करें अपने फ़ोन को चार्ज


बैटरी के ख़राब होने के सवाल पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ़ोन की बैटरी लगातार इस्तेमाल होने से धीरे-धीरे क्षय की स्थिति बनी रहती है यानी वह कुछ समय बाद ख़राब होनी ही है इसलिए बिना उसकी चिंता किए फ़ोन यूज करे। अगर आपकी बैटरी फिर भी ज़्यादा देर नहीं टिकती तो एक बार अपनी बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज होने दें। उसके बाद उसे फिर से चार्ज करें, ऐसा करने से आपकी बैटरी ठीक हो सकती है।