हमने दुनिया में ऐसे कई लोगों को देखा है जो अपनी हाइट के वजह से काफी चर्चा का विषय बने होते हैं और साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुके हैं अपनी हाइट को लेकर लेकिन आज हम आपको लंबी हाइट वाले किसी इंसान के बारे में नहीं बल्कि पूरी की पूरी फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पति पत्नी के साथ साथ उनके बच्चों की भी हाइट काफी लंबी है जिस वजह से वह भारत की सबसे टॉलेस्ट फैमिली कहलाई जाती है।
विश्व की सबसे ऊंची फॅमिली कहा जाता है पुणे में रहने वाले कुलकर्णी परिवार को | कुलकर्णी परिवार सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे ऊंची फॅमिली है | इस परिवार के मुख्या शरद कुलकर्णी जी की 62 साल के है उनकी हाइट 7 फिट 1.5 इंच है तो वही उनकी पत्नी संजोत जो की 56 वर्ष की है उनकी हाइट 6 फिट 2.6 इंच है | इन दोनों पति पत्नी की दो बेटियाँ भी है बड़ी बेटी 32 साल की है जिसकी हाइट 6 फिट 1 इंच है और छोटी बेटी जो की 24 साल की है उसकी हाइट 6 फिट 1 इंच है |
कुलकर्णी कपल को उनकी शादी के बाद 1989 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के द्वारा इंडिया टॉलेस्ट कपल घोषित किया गया था आपको बता दें कुलकर्णी कपल का मानना है कि जब आप अनोखे होते हैं तो आपको अपने जीवन में एक अलग ही पहचान मिलती है पर अगर हम बात संजोत की करें तो जिस गांव में वह रहती थी वहां उन्हें इतनी अहमियत नहीं दी गई थी।
इस जोड़ी ने अपनी किशोरावस्था में ही स्वीकार कर लिया था कि एक दिन उनको शादी को लेकर मुश्किलें आएंगी संजोत ने बताया कि भारत में एक महिला के लिए पुरुष से ज्यादा लंबा होना काफी गलत माना जाता है क्योंकि एक पुरुष की अधिक आधिकारिक भूमिका होती है इसलिए वह कभी भी एक छोटे आदमी से शादी नहीं करना चाहती थी वरना उनके और उनके पति दोनों का मजाक उड़ाते यह समाज।
संजोत को यह भी लगता था कि उनकी कभी शादी ही नहीं होगी पर उनकी डाइड मैं 1 दिन मुंबई में टहलते हुए एक आदमी को देखा और वह उसके पास बात करने पहुंच गए कुछ हफ्तों बाद कुलकर्णी परिवार और संजय के परिवार की मुलाकात करवाई गई और दोनों ने शादी तय कर ली आपको बता दें दोनों की शादी 1988 में दिसंबर में करवा दी गई थी अपनी बेटियों के साथ अब उनको विश्व का सबसे ऊंचा परिवार कहा जाता हैहालांकि guiness book of world में अभी तक सबसे ऊंची पारिवारिक श्रेणी नहीं है, लेकिन इस पर विचार किया जायेगा।
बता दे की कुलकर्णी परिवार के लिए सारी चीज़े customized की जाती है कपड़ो से लेकर जूतों तक | ये लोग अक्सर अपने जूते यूरोप से ही मंगवाते है | इन्होने अपने घर की चीज़ो को भी इस तरह से organize कर रखा है जिसे उन्हें कोई परेशानी ना हो , उनके सारे दरवाज़ों की फ्रेम 8 फ़ीट तक ऊंची बनवाई गयी है | कुलकर्णी परिवार कभी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक का इस्तेमाल नहीं करते |