दिल्ली टू लंदन बस सफर, अब 70 दिन में बस से करिए 18 देशों की सैर, किराया होगा इतना…


इन दिनों बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्गों के बीच घूमने फिरने और नई जगह जाने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसके लिए वह कार या बस ट्रेन आदि से जाते हैं वहीं कुछ लोग विदेशों की यात्रा करने का शौक भी रखते हैं ताकि वहां की संस्कृति खानपान और रहन-सहन कि उन्हें पूरी जानकारी रहे।


ऐसे में विदेश जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है जैसा कि हम सभी जानते हैं जिसके लिए हवाई जहाज से यात्रा करना सबसे आसान माना जाता है हालांकि फ्लाइट से सफर करने के दौरान यात्री सिर्फ आसमान का नजारा ही देख पाते हैं जबकि जिस शहर या देश के ऊपर से हवाई जहाज मोड़ रहा होता है वहां खूबसूरत नजारों का भंडार होता है।


इसलिए अगर आप इन खूबसूरत नजारों का अच्छे से आनंद उठाना चाहते हैं तो भारत से लंदन तक की यात्रा बस से कर सकते हैं जी हां सही सुना आपने ट्रेवल की सुविधा के लिए बहुत जल्द बस सेवा शुरू होने वाली है जिसमें बैठकर आप कई देशों की सैर कर सकते हैं।


भारत की राजधानी दिल्ली से शुरू होने वाली यह बस सेवा कई मायनों में खास है आपको बता दें जो देशभर के ट्रेवल्स को घूमने फिरने का एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगी जहां अब तक लोग विदेश जाने के लिए हवाई जहाज से सफर करते थे वही इस बस सेवा के शुरू होने के बाद कई लोग इसमें घूमना पसंद करेंगे और अच्छा लाभ उठा सकते हैं।


खबरों की मानें तो यह बस दिल्ली से लंदन का सफर करेगी, जो इस साल सितंबर के महीने में शुरू हो सकती है। फिलहाल इस बस को शुरू करने के लिए भारत म्यांमार बॉर्डर पर आवाजाही सामान्य होने का इतंजार किया जा रहा है, जिसके बाद यात्री दिल्ली से लंदन तक का सफर बस में पूरा कर सकेंगे।


यह एक लग्जरी बस सेवा है, जिसमें लंबी यात्रा करने पर ट्रैवल्स को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यही वजह है कि बस टू लंदन में सफर करने के लिए यात्रियों को 20 हजार डॉलर यानी लगभग 15 लाख रुपए किराया देना होगा। इस खर्चे में यात्रियों को बस का टिकट, विदेश का वीजा और रहने व खाने पीने जैसी सभी सुविधाएँ दी जाएंगी।


यात्रियों को मिलेगी विभिन्न सुविधाएँ


दिल्ली से लंदन के बीच चलने वाली इस लग्जरी बस में 20 सीटें होती हैं जिसमें हर यात्री के लिए एक प्राइवेट केबिन भी बना हुआ है इस केबिन में यात्रियों को खाने-पीने और सोने की सुविधा भी मिलेगी ताकि उन्हें सफर के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।


इसके अलावा बस टू लंदन में सफर कर रहे यात्रियों को जिन देशों की सैर करवाई जाएगी वहां घूमने के लिए टिकट और वीजा इत्यादि की व्यवस्था भी बस स्टॉप ही करेगा आपको बता दें टिकट खरीदने के बाद ट्रेवल्स को अन्य चीजों के लिए अपनी जेब से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


18 विभिन्न देशों से गुजरेगी बस


दिल्ली से लंदन के बीच चलने वाली इस लग्जरी बस का सफर लगभग 70 दिन 3 महीने 8 दिन का होगा इस दौरान यह बस 18 अलग-अलग देशों की यात्रा करेगी यह बस टू लंदन को अपने सफर के दौरान तकरीबन 20000 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी जिसने बैठे यात्रियों को अलग-अलग देशों में घूमने और उनकी संस्कृति को समझने का अच्छा खासा मौका मिलेगा।


आपको बता दें कि नई दिल्ली से चलने वाली बस टू लंदन कोलकाता से होते हुए म्यांमार की सीमा को पार करेगी इसके बाद यह बस थाईलैंड लाओस चीन किर्गिस्तान उज़्बेकिस्तान कजाकिस्तान रूस लातविया लिथुआनिया पोलैंड चेक गणराज्य से होते हुए जर्मनी पहुंचेगी इसके बाद वस टू लंदन को जर्मनी से नीदरलैंड बेल्जियम और फ्रांस जैसे देशों से सफर करते हुए लंदन पहुंचना होगा।


इन 18 देशों की यात्रा करने के दौरान वस टू लंदन को पानी के रास्ते को भी पार करना होगा आपको बता दें जिसके लिए क्रूज शिप का इंतजाम किया गया है इसके अलावा फ्रांस के कैले शहर से यूके के डोवर तक पहुंचने के लिए बस को फेरी के सहारे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाएगा इस तरह यात्रियों को बस टू लंदन में सफर करने के दौरान विभिन्न प्रकार के एक्सपीरियंस भी मिलेंगे।