चूहों से ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही नहीं शहरों के लोग भी परेशान है संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जुटे कृषि विभाग ने चूहा और छछूंदर से बचने की विधि बताइ।
व्रोमोडियोलान का प्रयोग करें
संयुक्त कृषि निदेशक गोरखपुर मंडल डॉक्टर ओमवीर सिंह और उप कृषि निदेशक डॉ आर एस यादव ने कहा कि जेई और ऐ ई एस को बढ़ाने में चूहे और छछूंदर भी जिम्मेदार हैं इन पर नियंत्रण पाना बेहद जरूरी है खाद्य पदार्थों को ऐसे पात्र में रखो जिसे चूहे या छछूंदर काटना सके।
इनकी दुश्मन बिल्ली उल्लू लोमड़ी बाज चमगादड़ आदि है इनका संरक्षण करें साथ ही चूहा दानी का इस्तेमाल करें कहा कि ब्रोमेडियोलोन 0.005 फ़ीसदी से बनी चाय का 10 ग्राम चूहों के बिल में डाल दें इसके अलावा एल्यूमिनियम फास्फाइड दवा का 3 से 4 ग्राम बिल में डालकर बंद कर दें इससे निकलने वाली फास्फीन गैस से चूहे मर जाते हैं।
यह तरीका भी है कारगर
चूहों को कुछ लोग मारने के लिए जहर या गर्दन तोड़ने वाले फंदों का प्रयोग करते हैं चूहा मारने वाला विष या गर्दन तोड़ने वाले पिंजरे हार्डवेयर की दुकान पर मिल जाते हैं चूहों को पिंजरे में पकड़कर उन्हें दूर कहीं फेंककर आना सबसे सरल तरीका है।
घरेलू तरीका भी आजमाएं
चूहों को भगाने का घरेलू उपाय यह है कि पिपरमेंट का उपयोग करें चूहे को भगाने के लिए घर के हर कोने में रुई में पिपरमेंट को लेकर रख दें क्योंकि चूहे इसकी गंध को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं इसके अलावा पुदीने की पत्तियां फूल को लेकर कूट लें और इसे चूहे के बिल के पास या आने वाले जगहों के पास रख दें यह गंदगी चूहे सहन नहीं कर पाते हैं और वहां से भाग जाते हैं।
तेज पत्ता का भी कर सकते हैं प्रयोग
लाल मिर्च के पाउडर को चूहे के आने जाने वाली जगह पर रख सकते हैं। इसके अलावा तेज पत्ता भी चूहों को भगाने का सबसे अच्छा उपाय साबित होता है।
इंसान के बाल भी हैं कारगर
चूहों को घर से भगाने का सबसे आसान तरीका है इंसानों के बाल, क्योंकि इससे चूहे दूर रहते हैं। इसको निगलने से इनकी मौत हो जाती है इसलिए इसके नजदीक आने से ये काफी डरते हैं।