जैसा कि हम सभी जानते हैं जब व्यापार की बात आती है तो सफल उद्यमियों का नाम सामने आता है लेकिन देश में कई ऐसे भी उद्योगपति हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से करोड़ों रुपए की कंपनियां खड़ी की हैं आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ और संस्थापक है आपको बता दें वर्तमान में रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में मुख्य भूमिका निभा रही हैं आपको बता दें विनीता सिंह अब तक शार्क टैंक की मदद से कई स्टार्टअप में निवेश कर चुकी हैं।
कौन है विनीता सिंह ?
विनीता सिंह कुछ दिन गुजरात में और बचपन में दिल्ली में रही विनीता के पिता एम्स में काम करते हैं और उनकी मां आईसीएमआर में काम करती हैं आपको बता दें दोनों पीएचडी धारक है विनीता बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थी हर चीज में विनीता पहले आती थी।
विनीता ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम से की उन्होंने 2001 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर ली थी इसके बाद उन्होंने आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास की और आईआईटी मद्रास के लिए चुनी गई यहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में बीटेक किया है।
2005 में बीटेक पूरा करने के बाद विनीता ने आईआईएम अहमदाबाद में प्रवेश लिया और उन्होंने यहां 2 साल एमबीए किया और फिर कॉरपोरेट लाइफ में आ गए।
विनीता सिंह का करियर
विनीता सिंह ने आईआईएम से एमबीए करने के बाद नौकरी पाने का फैसला किया उन्हें कैंपस में 10000000 रुपए का जॉब ऑफर मिला इन्वेस्टमेंट बैंकर की नौकरी मिल गई विनीता जानती थी यह काम आसान नहीं होगा यह एक अच्छा काम था लेकिन विनीता को यह काम बिल्कुल अच्छा नहीं लगा आपको बता दें विनीता को लगा कि वह अपनी जिंदगी में ऐसा नहीं करना चाहती इसलिए 23 साल की उम्र में उन्होंने यह करोड़ के पैकेज के साथ नौकरी छोड़ दी।
व्यवसाय में कैसे आईं विनीता सिंह ?
विनीता ने कम उम्र से ही अपना व्यवसाय शुरू कर दिया था. बचपन में विनीता और एक दोस्त ने एक पत्रिका बनाई और उसे तीन रुपये में घर पर बेच दिया. हालांकि, उनका यह विचार नहीं चल पाया क्योंकि उस समय बच्चों की एक पत्रिका के लिए तीन रुपये देना बड़ी बात थी।
विनीता ने नौकरी छोड़ने के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया स्टार्टिंग में उन्होंने महिलाओं की अंडरवियर के लिए एक ब्रांड बनाने पर विचार किया इस पर कुछ काम हुआ लेकिन समस्या पैसों की थी कारोबार चलाने के लिए पैसे नहीं थे उस समय बिता की उम्र भी कम थी इसलिए लोग उनसे जल्दी बात नहीं कर पाते थे लेकिन विनीता ने बिल्कुल भी हार नहीं मानी।
विनीता ने एक और नया व्यवसाय शुरू किया। इस व्यवसाय का नाम Quetzal Verify Pvt. Ltd था. इसमें उनकी कंपनी अन्य कंपनियों को अपने नए कर्मचारियों की पृष्ठभूमि बताएगी. विनीता ने कंपनी को करीब 5 साल तक चलाया. लेकिन कंपनी को न ज्यादा रेवेन्यू मिला और न ही उसे कोई नाम मिला. शुरुआत में विनीता खुद इस कंपनी में महज 10 हजार रुपये महीना लेती थीं. इसका मतलब यह हुआ कि विनीता अपनी खुद की कंपनी चलाने के लिए महीने में केवल 10,000 रुपये ही कमा रही थी।
शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत कैसे हुई?
2015 में बैकग्राउंड वेरीफिकेशन कंपनी को बंद करने के बाद विनीता ने कुछ नया व्यवसाय शुरू करने का सोचा और सौंदर्य प्रसाधन के विचार के साथ उस समय भारत में कॉस्मेटिक के क्षेत्र में कई बड़े ब्रांच नहीं थी जो ब्रांड थे वे आम महिलाओं की जरूरत पर ध्यान नहीं देते थे उनके निशाने पर मॉडल एक्ट्रेस या अमीर परिवारों की औरतें रहती थी विनीता ने कुछ गहन शोध किया और फिर अपना कॉस्मेटिक ब्रांड शुगर कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया।
इस बिजनेस को शुरू करने में विनीता की पति कौशिक मुखर्जी का बहुत बड़ा हाथ है आपको बता दें कौशिक ने इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए विनीता का पूरा सहयोग किया आज तक भी अभी भी एक साथ व्यापार कर रहे हैं और दोनों लोग आगे बढ़ रहे हैं।
शुगर कॉस्मेटिक्स कंपनी की कीमत
कंपनी के पास 2020-21 में 130 करोड़ रुपये का राजस्व था और उद्यम वित्त पोषण में लगभग 160 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी ने यह फंड 750 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर जुटाया है. यानी कंपनी की कीमत 750 करोड़ रुपये है।
विनीता सिंह एक ऐसी व्यवसाई महिला है जिन्होंने एक व्यवसाय के लिए 10000000 रुपए की नौकरी तक छोड़ दी और ₹10000 हर महीने काम किया उन्हें विश्वास था कि 1 दिन उनका व्यवसाय प्रभावित होगा और लाखों काम आएंगे आज यह करोड़ों की कमाई भी कर रही है और नए स्टार्टअप में करोड़ों रुपए का निवेश कर रही हैं आपको बता दें वह शर्क टैंक इंडिया के जरिए एक नए स्टार्टअप को सपोर्ट कर रही हैं।